धर्मपुर/मंडी: प्रदेश में भारी बारिश ने अपना कहर ढहाना शुरू कर दिया है. जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल की दर्जनों सड़कें बाधित हो गई है. जिला में भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. धर्मपुर कमलाह में हुए लैंडस्लाइड की वजह से एचआरटीसी की दो बसें फंस गई थी, जिसे सड़क बहाली के बाद निकाल लिया गया.
मंडी में बारिश के चलते सैकड़ों घरों पर खतरा मंडरा रहा है. उपमंडल के भूर में 300 मीटर डंगा ढहने से 15 घरों को खतरा पैदा हो गया है. यहां पर पानी की उचित निकासी न होने के कारण जमीन धंस रही है. लगातार होता भूस्खलन कभी भी इन मकानों को अपनी जद में ले सकता है.
जिला में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जोगिंद्रनगर कांढापतन के पास, धर्मपुर कमलाह शेरपुर के पास, धर्मपुर सरी सनौर, धर्मपुर से मठी बनवार, धर्मपुर से संधोल वायां स्योह, धर्मपुर से संधोल वायां मढ़ी, धर्मपुर से ततोहली परडाणा, धर्मपुर से सकलाना समौड़, धर्मपुर से कौंशल पैहड, धर्मपुर से टौरखोला, सरकाघाट से संधोल वायां बक्कर खडड, धर्मपुर से पारच्छु वायां सज्योपिपलू आदि सड़कें यातायात के लिए बाधित रही, जिनमें से अधिकाशं सड़कों को विभाग ने यातायात के लिए खोल दिया है. वहीं, कई सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग काम कर रहा है.
पीडब्ल्यूडी धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक ने बताया कि क्षेत्र में हो रही मुसलाधार बारिश से अभी तक विभाग को करीब 19 करोड़ का नुकसान हो चुका है. उन्होंने कहा कि विभाग पुरा प्रयास कर रहा है कि लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जेसीबी मशीनें व कर्मचारी लगातार कार्य पर लगाए हुए है.