धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रैंडम सैंपल लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने फ्लू, सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं, ताकि क्षेत्र में समय रहते कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता लगाया जा सके.
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते दोनों विधानसभा क्षेत्रों जोगिंद्रनगर और सरकाघाट में कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आने के बाद अब प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है. इसके चलते क्षेत्र के सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
बुधवार को भी यहां साथ लगती पंचायत में चंडीगढ़ से आई एक महिला के अस्पताल पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई थी. महिला को बुखार की शिकायत थी. इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को उस महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है. कुल मिलाकर अलग-अलग जगह से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
बीएमओ संधोल डॉ. एके सिंह ने कहा कि यह रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है. इसलिए ऐसे सर्दी, जुकाम और बुखार के पीड़ित मरीजों के सैंपल जांच को भेज रहा है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि समाज सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें: करसोग में अफीम के काले कारोबार का पर्दाफाश, 10 लोगों पर मामला दर्ज