मंडी: हिमाचल पुलिस के जाने-माने हैड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंशन का कारण उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है.
इस वीडियो में मनोज ठाकुर कहते नजर आ रहे हैं कि कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों को लठ तो बजोगा लेकिन कोरोना नहीं होगा. दरअसल ये वीडियो हाल ही में सदर थाना मंडी में रिकॉर्ड किया गया है. मनोज ठाकुर इन दिनों मंडी कोतवाली में तैनात हैं.
थाने के कर्मियों को पुलिस विभाग द्वारा जो लाठियां दी गई हैं मनोज ठाकुर उन्हें सेनेटाइज करते नजर आ रहे हैं. मनोज ठाकुर वीडियो में कह रहे हैं कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों को लठ भांजे जाएंगे.
जब वीडियो की जानकारी एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को लगी तो उन्होंने इसे पुलिस महकमे के नियमों के खिलाफ बताकर हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर को लाइन हाजिर कर उन्हें स्सपेंड कर दिया.
फिलहाल पुलिस जवान के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि 'कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा' कविता के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मनोज ठाकुर सुर्खियों में आए थे. इस कविता को पूरे देश के लोगों ने पसंद किया था.