मंडी. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने हैड कान्स्टेबल मनोज ठाकुर की सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया है. उन्होंने निलंबन को अल्प अवधि में समाप्त करते हुए मनोज ठाकुर को फिर से ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. हालांकि, मनोज ठाकुर के खिलाफ विभागीय जांच भी जारी रहेगी और उनकी तैनाती भी पुलिस लाइन मंडी में ही रहेगी. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि इस आपात स्थिति में फोर्स की कमी को देखते हुए मनोज ठाकुर की सेवाओं को बहाल कर दिया गया है, लेकिन विभागीय जांच जारी रहेगी.
बता दें कि मनोज ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यह वीडियो मनोज ठाकुर ने सदर थाना मंडी में बनाया था. वीडियो में मनोज ठाकुर डंडों को सेनिटाइज करते हुए दिखाई दिए थे और यह भी कह रहे हैं कि 'लट्ठ तो बजेगा, लेकिन कोरोना नहीं होगा'.
इसी के कारण मनोज ठाकुर पर निलंबन की गाज गिरी थी, लेकिन अब दोबारा से उनकी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. बता दें कि मनोज ठाकुर एक देशभक्ति की कविता के कारण सुर्खियों में आए थे और उसके बाद देश भर में इन्हें एक नई पहचान मिली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर ही पोस्ट वायरल होने के कारण इन्हें सस्पेंड भी होना पड़ा.
ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने लोगों से की अपील