ETV Bharat / state

सुंदरनगर में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां, खुले में कचरा फेंक रहे लोग - pm narendra modi

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में कुछ लोग खुले में कचरा फेंक कर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं. हालांकि उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे व्यापार मंडल ने सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

garbage is thrown outside by people in sundernagar
सुंदरनगर
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:30 PM IST

सुंदरनगर: शहर के भोजपुर बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भोजपुर बाजार के बुद्धिजीवी लोग सरेआम गंदगी फैलाकर अपना परिचय दे रहे हैं. दरअसल श्री गोपाल मंदिर गली के बाहर कुछ लोग खुले में गंदगी फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने एसडीएम राहुल चौहान से इस संबंध में शिकायत भी की है और उन लोगों में कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि कारोबारियों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एसडीएम राहुल चौहान और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा को भेजकर शिकायत की है और मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही उन पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि शहर को गंदा करने वाले लोग बेनकाब हो सके.

वीडियो

सुकेत व्यापार मंडल संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि शहर में कुछ लोग गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल ने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने और कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि विष्य में कोई भी शख्स बाजार और शहर को गंदा न करे.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि कारोबारियों की ओर से कुछ लोगों द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत आई है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कुछ लोग सरेआम खुले में गंदगी फेंकते नजर आए हैं. ऐसे में उन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर का ये गांव सड़क सुविधा से महरूम, चारपाई पर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज

सुंदरनगर: शहर के भोजपुर बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भोजपुर बाजार के बुद्धिजीवी लोग सरेआम गंदगी फैलाकर अपना परिचय दे रहे हैं. दरअसल श्री गोपाल मंदिर गली के बाहर कुछ लोग खुले में गंदगी फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने एसडीएम राहुल चौहान से इस संबंध में शिकायत भी की है और उन लोगों में कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि कारोबारियों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एसडीएम राहुल चौहान और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा को भेजकर शिकायत की है और मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही उन पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि शहर को गंदा करने वाले लोग बेनकाब हो सके.

वीडियो

सुकेत व्यापार मंडल संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि शहर में कुछ लोग गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल ने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने और कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि विष्य में कोई भी शख्स बाजार और शहर को गंदा न करे.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि कारोबारियों की ओर से कुछ लोगों द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत आई है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कुछ लोग सरेआम खुले में गंदगी फेंकते नजर आए हैं. ऐसे में उन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर का ये गांव सड़क सुविधा से महरूम, चारपाई पर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.