ETV Bharat / state

गंगा की तर्ज पर छोटी काशी में हुई ब्‍यास आरती, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 12:21 PM IST

छोटी काशी मंडी के एकादश रूद्र मंदिर घाट में पूर्णमासी अवसर पर गंगा की तर्ज पर ब्यास आरती का आयोजन किया गया.

गंगा की तर्ज पर छोटी काशी में हुई ब्‍यास आरती, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

मंडी: छोटी काशी मंडी के एकादश रूद्र मंदिर घाट में पूर्णमासी अवसर पर गंगा की तर्ज पर ब्यास आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान छोटी काशी के सैकड़ों लोग हाथ में दीपक लेकर एकादश रूद्र घाट पहुंचे और ब्यास आरती में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़े: एक छोटी सी गलती छात्र की जिंदगी पर पड़ी भारी, करंट लगने से मौत

ब्यास आरती का आयोजन एकादश रूद्र मंदिर और ब्यास आरती के लिए बनी एक कमेटी के माध्यम से किया गया. इस दौरान डोने में पुष्प व दीप जलाकर महिलाओं व पुरुषों ने ब्यास नदी में प्रभावित किया और सुख-शांति के लिए भगवान विष्णु से आशीर्वाद मांगा.

गंगा की तर्ज पर छोटी काशी में हुई ब्‍यास आरती. (वीडियो)

ये भी पढ़े: मंडी में शुरू होगी बालिका गौरव उद्यान योजना, पंचायतों में बेटियों के नाम पर लहलहाएंगे बाग-बगीचे

मंदिर पुजारी स्‍वामी सत सुंदरम ने कहा कि हर पूर्णमासी अवसर पर एकादश रूद्र मंदिर घाट में करीब ढाई साल से ब्‍यास आरती की जा रही है और सत्‍य नारायण की कथा सुनने के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.

मंडी: छोटी काशी मंडी के एकादश रूद्र मंदिर घाट में पूर्णमासी अवसर पर गंगा की तर्ज पर ब्यास आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान छोटी काशी के सैकड़ों लोग हाथ में दीपक लेकर एकादश रूद्र घाट पहुंचे और ब्यास आरती में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़े: एक छोटी सी गलती छात्र की जिंदगी पर पड़ी भारी, करंट लगने से मौत

ब्यास आरती का आयोजन एकादश रूद्र मंदिर और ब्यास आरती के लिए बनी एक कमेटी के माध्यम से किया गया. इस दौरान डोने में पुष्प व दीप जलाकर महिलाओं व पुरुषों ने ब्यास नदी में प्रभावित किया और सुख-शांति के लिए भगवान विष्णु से आशीर्वाद मांगा.

गंगा की तर्ज पर छोटी काशी में हुई ब्‍यास आरती. (वीडियो)

ये भी पढ़े: मंडी में शुरू होगी बालिका गौरव उद्यान योजना, पंचायतों में बेटियों के नाम पर लहलहाएंगे बाग-बगीचे

मंदिर पुजारी स्‍वामी सत सुंदरम ने कहा कि हर पूर्णमासी अवसर पर एकादश रूद्र मंदिर घाट में करीब ढाई साल से ब्‍यास आरती की जा रही है और सत्‍य नारायण की कथा सुनने के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.

Intro:मंडी। छोटी काशी मंडी के एकादश रूद्र मंदिर घाट में पूर्णमासी अवसर पर गंगा की तर्ज पर ब्यास आरती का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी स्‍वामी सत सुंदरम ने ब्‍यास आरती की। इस दौरान छोटी काशी के सैकड़ों लोग हाथ में दीपक लेकर एकादश रूद्र घाट पहुंचे तथा ब्यास आरती में हिस्सा लिया। इससे पहले सत्‍य नारायण कथा का आयोजन भी किया गया।



Body:यहां हर पूर्णमासी को ब्यास की आरती होती है तथा इसे स्वच्छ व सुंदर बनाने का लोग संकल्प ले रहे है। ब्यास आरती का आयोजन एकादश रूद्र मंदिर और ब्यास आरती के लिए बनी एक कमेटी के माध्यम से किया गया। पूर्णमासी पर दीपदान करने का बड़ा महत्व माना जाता है। इसके व्रत का विशेष महत्व कहा गया है। पूर्णमासी के पर्व को छोटी काशी मंडी में अलग अंदाज में अब मनाया जा रहा है। इस दौरान डोने में पुष्प व दीप जलाकर महिलाओं व पुरुषों ने ब्यास नदी के जल में छोड़ा तथा सुख-शांति के लिए भगवान विष्णु से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मंदिर पुजारी स्‍वामी सत सुंदरम ने कहा कि हर पूर्णमासी अवसर पर एकादश रूद्र मंदिर घाट में करीब ढाई साल से ब्‍यास आरती की जा रही है। सत्‍य नारायण की कथा सुनने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। बताया कि श्रावण मास में दो पूर्णमासी है। ऐसे में 14 अगस्‍त को दोबारा ब्‍यास आरती होगी।
बाइट - स्‍वामी सत सुंदरम, पुजारी एकादश रूद्र मंदिर



Conclusion:बता दें कि ब्यास आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। दीप प्रज्जवलित किए और ब्‍यास में दीप दान किया। दीप दान के लिए श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते थे, लेकिन अब छोटी काशी में ही हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.