ETV Bharat / state

करसोग में झमाझम बारिश, सर्दियों के मौसम में पड़े लंबे सूखे से मिली निजात - मौसम विज्ञान केंद्र शिमला

करसाग में हुए ताजा हिमपात और बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. करसोग में हजारों किसान और बागवान लंबे समय से बारिश का इतंजार कर रहे थे. सर्दियों के मौसम में सामान्य से कम हुई.

snow and rainfall in karsog
snow and rainfall in karsog
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 5:13 PM IST

मंडी: करसोग में जारी बारिश से सर्दियों में मौसम में पड़े लंबे सूखे से क्षेत्रवासियों को निजात मिल गई है. यहां गुरुवार सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में झमाझम हो रही है. बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.

वीडियो

बारिश से बागवानों को सेब की अच्छी पैदावार की आस

करसोग में हुए ताजा हिमपात और बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. करसोग में हजारों किसान और बागवान लंबे समय से बारिश का इतंजार कर रहे थे. सर्दियों के मौसम में सामान्य से कम हुई. बारिश के कारण फसलें खेतों में मुरझाने लगी थी. बागवानों को भी बारिश न होने से सेब की अच्छी पैदावार न होने की चिंता सताने लगी थी, लेकिन मौसम के करवट बदलने से पूरे करसोग क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है. इससे अब किसानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जग गई है. रबी के सीजन में क्षेत्र में गेहूं, मटर, लहुसन और सरसों ली जाने वाली प्रमुख फसलें हैं. ऐसे में बारिश का क्रम जारी रहने से सूखा खत्म हो गया.

snow and rainfall in karsog
करसोग में बारिश

प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसन खराब

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. बता दें कि सर्दियों के सीजन में अब तक मंडी जिला में 22.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 69 फीसदी कम है. इस अवधि में सामान्य बारिश का आंकड़ा 71.1 मिलीमीटर बारिश का है. ऐसे में अगर बारिश का क्रम जारी रहता है तो सामान्य से कम हुई बारिश के आंकड़े में सुधार हो सकता है. वहीं प्रदेश में अब तक 42.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. जो सामान्य से 57 फीसदी कम है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में अधिकतर स्थानों पर बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि पांच फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

मंडी: करसोग में जारी बारिश से सर्दियों में मौसम में पड़े लंबे सूखे से क्षेत्रवासियों को निजात मिल गई है. यहां गुरुवार सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में झमाझम हो रही है. बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.

वीडियो

बारिश से बागवानों को सेब की अच्छी पैदावार की आस

करसोग में हुए ताजा हिमपात और बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. करसोग में हजारों किसान और बागवान लंबे समय से बारिश का इतंजार कर रहे थे. सर्दियों के मौसम में सामान्य से कम हुई. बारिश के कारण फसलें खेतों में मुरझाने लगी थी. बागवानों को भी बारिश न होने से सेब की अच्छी पैदावार न होने की चिंता सताने लगी थी, लेकिन मौसम के करवट बदलने से पूरे करसोग क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है. इससे अब किसानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जग गई है. रबी के सीजन में क्षेत्र में गेहूं, मटर, लहुसन और सरसों ली जाने वाली प्रमुख फसलें हैं. ऐसे में बारिश का क्रम जारी रहने से सूखा खत्म हो गया.

snow and rainfall in karsog
करसोग में बारिश

प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसन खराब

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. बता दें कि सर्दियों के सीजन में अब तक मंडी जिला में 22.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 69 फीसदी कम है. इस अवधि में सामान्य बारिश का आंकड़ा 71.1 मिलीमीटर बारिश का है. ऐसे में अगर बारिश का क्रम जारी रहता है तो सामान्य से कम हुई बारिश के आंकड़े में सुधार हो सकता है. वहीं प्रदेश में अब तक 42.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. जो सामान्य से 57 फीसदी कम है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में अधिकतर स्थानों पर बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि पांच फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Last Updated : Feb 4, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.