ETV Bharat / state

Himachal News: कुल्लू-मंडी में सड़क बंद होने से फंसी गाड़ियां, लोगों को मुफ्त बांटी गई सब्जियां, बीते दिन ब्यास नदी में ड्राइवरों ने फेंकी थी सब्जियां - Kullu Mandi road closed

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण कई सड़कें बंद हैं. ऐसे में सब्जी से भरे हुए सैकड़ो वाहन फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में कुछ व्यापारियों द्वारा कुल्लू के विभिन्न इलाकों में सब्जियां मुफ्त में बांटी गई. पढ़ें पूरी खबर... (free Vegetables distributed in Kullu ) (kullu Mandi Road closed).

free Vegetables distributed in Kullu
कुल्लू बाजार में लोगो को मुफ्त बांटी गई सब्जियां
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 10:18 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले को आपस में जोड़ने वाली दोनों सड़कें बीते 3 दिनों से बंद चल रहे हैं. वहीं, सड़क मार्ग बंद होने के चलते जहां सब्जी से भरे हुए सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जिसकी वजह से अब सब्जियां खराब हो रही है. ऐसे में अब कुछ व्यापारी लोगों को मुफ्त में सब्जियां बांट रहे हैं. वहीं, लाहौल की एक सोसायटी ने भी जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में सब्जियां मुफ्त में बांटी. बताया जा रहा है कि कुल्लू शहर में सोसायटी द्वारा तीन ट्रकों में भरे एग्जॉटिक वेजिटेबल्स जैसे ब्रॉकली, आइसबर्ग और साथ में स्क्वैश लोगों के बीच में मुफ्त में बांटी गई.

दरअसल, यह कार्य जिला लाहौल स्पीति के तीनन घाटी एग्जॉटिक क्लब द्वारा किया गया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने इसलिए लिया, क्योंकि आजकल बाढ़ के बाद जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित होने के चलते इन सब्जियों की सप्लाई बड़े शहरों में करना अब बहुत मुश्किल या फिर यूं कहे कि नामुमकिन सा हो चुका है, लेकिन इससे पहले कि सब्जियां सप्लाई न होने की वजह से रखे-रखे ही खराब हो जाए. इससे बेहतर होगा कि इन्हें जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में बांट दिया जाए. ताकि इनका सही इस्तेमाल हो सके. बता दें, यह सब्जियां बहुत महंगे दामों में बिकती है और दिल्ली मुंबई जैसे बड़े-बड़े शहरों के फास्टफूड तैयार करने वाली जानी-मानी कंपनियों में इनकी भारी डिमांड रहती है.

चिकित्सकों को लिलियम फूलों के गुलदस्ते किए गए भेंट: तीनन वैली एक्जोटिक क्लब द्वारा ऐसी सब्जियों के तीन ट्रक शहर भर में बांटे गए. शहर के अलावा आसपास की कई समाज सेवी संस्थाओं, अनाथ आश्रमों और गरीबों के बीच भी बांटी गई. इसके अलावा घाटी में तैयार लिलियम फूलों के गुलदस्ते जिनकी कीमत भी बड़े शहरों में काफ़ी अधिक होती है, इनके गुलदस्ते क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के चिकित्सकों सहित पूरे स्टाफ को भेंट किए गए.

'सब्जियां फेंकने की बजाय गरीबों में बांट देना चाहिए': स्थानीय निवासी दिलीप सिंह, रमेश कुमार का कहना है कि जिस तरह से सड़क बंद होने के चलते वाहनों में सब्जियां खराब हो रही है. तो उन्हें फेंकने की बजाय अगर गरीब लोगों में बांट दिया जाए तो उस गरीब लोगों का काफी भला होगा. बाकी वाहन चालकों को भी इस सोसाइटी से प्रेरणा लेनी चाहिए और ब्यास नदी में सब्जियां फेंकने की बजाय उन्हें गौसदन या फिर गरीब लोगों में बांटना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Himachal News: थलौट में ड्राइवरों ने ब्यास नदी में बहा दी सब्जियां और फल, NHAI पर लगाए ये आरोप

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले को आपस में जोड़ने वाली दोनों सड़कें बीते 3 दिनों से बंद चल रहे हैं. वहीं, सड़क मार्ग बंद होने के चलते जहां सब्जी से भरे हुए सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जिसकी वजह से अब सब्जियां खराब हो रही है. ऐसे में अब कुछ व्यापारी लोगों को मुफ्त में सब्जियां बांट रहे हैं. वहीं, लाहौल की एक सोसायटी ने भी जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में सब्जियां मुफ्त में बांटी. बताया जा रहा है कि कुल्लू शहर में सोसायटी द्वारा तीन ट्रकों में भरे एग्जॉटिक वेजिटेबल्स जैसे ब्रॉकली, आइसबर्ग और साथ में स्क्वैश लोगों के बीच में मुफ्त में बांटी गई.

दरअसल, यह कार्य जिला लाहौल स्पीति के तीनन घाटी एग्जॉटिक क्लब द्वारा किया गया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने इसलिए लिया, क्योंकि आजकल बाढ़ के बाद जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित होने के चलते इन सब्जियों की सप्लाई बड़े शहरों में करना अब बहुत मुश्किल या फिर यूं कहे कि नामुमकिन सा हो चुका है, लेकिन इससे पहले कि सब्जियां सप्लाई न होने की वजह से रखे-रखे ही खराब हो जाए. इससे बेहतर होगा कि इन्हें जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में बांट दिया जाए. ताकि इनका सही इस्तेमाल हो सके. बता दें, यह सब्जियां बहुत महंगे दामों में बिकती है और दिल्ली मुंबई जैसे बड़े-बड़े शहरों के फास्टफूड तैयार करने वाली जानी-मानी कंपनियों में इनकी भारी डिमांड रहती है.

चिकित्सकों को लिलियम फूलों के गुलदस्ते किए गए भेंट: तीनन वैली एक्जोटिक क्लब द्वारा ऐसी सब्जियों के तीन ट्रक शहर भर में बांटे गए. शहर के अलावा आसपास की कई समाज सेवी संस्थाओं, अनाथ आश्रमों और गरीबों के बीच भी बांटी गई. इसके अलावा घाटी में तैयार लिलियम फूलों के गुलदस्ते जिनकी कीमत भी बड़े शहरों में काफ़ी अधिक होती है, इनके गुलदस्ते क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के चिकित्सकों सहित पूरे स्टाफ को भेंट किए गए.

'सब्जियां फेंकने की बजाय गरीबों में बांट देना चाहिए': स्थानीय निवासी दिलीप सिंह, रमेश कुमार का कहना है कि जिस तरह से सड़क बंद होने के चलते वाहनों में सब्जियां खराब हो रही है. तो उन्हें फेंकने की बजाय अगर गरीब लोगों में बांट दिया जाए तो उस गरीब लोगों का काफी भला होगा. बाकी वाहन चालकों को भी इस सोसाइटी से प्रेरणा लेनी चाहिए और ब्यास नदी में सब्जियां फेंकने की बजाय उन्हें गौसदन या फिर गरीब लोगों में बांटना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Himachal News: थलौट में ड्राइवरों ने ब्यास नदी में बहा दी सब्जियां और फल, NHAI पर लगाए ये आरोप

Last Updated : Aug 26, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.