ETV Bharat / state

सुंदरनगर में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 33 हजार की ठगी, मामला दर्ज

मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस थाना में नौकरी दिलाने को लेकर एक ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुंदरनगर पुलिस
कॉनसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:13 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर सोशल मीडिया और नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ठग लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस थाना में नौकरी दिलाने को लेकर एक ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार निवासी रोपा डाकघर ध्वाल तहसील सुंदरनगर मंडी ने शिकायत में बताया कि 7 जुलाई को एक व्यक्ति संजय कुमार उसके घर आया और उसे बीबीएमबी सुंदरनगर फायर स्टेशन में कार्यरत होने के बारे में बताया.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि संजय कुमार ने कहा कि उसके हाई लेवल तक कांटेक्ट है और बीबीएमबी सुंदरनगर में नौकरी दिलाने के लिए शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपयों की मांग की. शिकायतकर्ता ने संजय कुमार को 1 लाख 33 हजार रुपये दिए.

शिकायतकर्ता ने आरोपी संजय कुमार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वहीं, शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह की है.

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने आम जनता से शातिरों के जाल में न फंसने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: विधायक निधी बंद कर राजनीति कर रही जयराम सरकार

सुंदरनगर/मंडी: देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर सोशल मीडिया और नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ठग लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस थाना में नौकरी दिलाने को लेकर एक ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार निवासी रोपा डाकघर ध्वाल तहसील सुंदरनगर मंडी ने शिकायत में बताया कि 7 जुलाई को एक व्यक्ति संजय कुमार उसके घर आया और उसे बीबीएमबी सुंदरनगर फायर स्टेशन में कार्यरत होने के बारे में बताया.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि संजय कुमार ने कहा कि उसके हाई लेवल तक कांटेक्ट है और बीबीएमबी सुंदरनगर में नौकरी दिलाने के लिए शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपयों की मांग की. शिकायतकर्ता ने संजय कुमार को 1 लाख 33 हजार रुपये दिए.

शिकायतकर्ता ने आरोपी संजय कुमार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वहीं, शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह की है.

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने आम जनता से शातिरों के जाल में न फंसने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: विधायक निधी बंद कर राजनीति कर रही जयराम सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.