सरकाघाट/मंडीः राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट के चार विद्यार्थियों का चयन शिक्षा विभाग के स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना में हुआ है. चयनित विद्यार्थियों में रिया शर्मा, ऊर्जा, एंजल और साहित्य शामिल हैं. स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के के तहत दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सौ विद्यार्थियों को सरकार ने एक-एक लाख रुपये की राशि देने की बीते साल बजट में घोषणा की थी.
पढ़े:- जल शक्ति विभाग के सभी उपमंडलों में बनेंगे वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर
हर विद्यार्थी को एक-एक लाख रुपए की राशि
शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग के लिए प्रति विद्यार्थी एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान करेगा. विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा और सभी अध्यापकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है. इस योजना में छात्रों के चयन होने से अभिभावकों में भी खुशी की लहर है.
ये भी पढ़े: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा