ETV Bharat / state

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बोले अनिल शर्मा, भाजपाई मुझे घर पर भी नहीं रहने देना चाहते - जीएम जयराम ठाकुर

अनिल शर्मा ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ही सीएम प्रेम कुमार धूमल की नईया को डूबोया था.

मंडी विधायक अनिल शर्मा
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 8:12 PM IST

मंडी: मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा के तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं. पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सीएम जयराम ठाकुर के सलाहकार बने हुए हैं और इन्होंने ही पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की नईया को डूबोया था.

अनिल शर्मा ने कहा कि वो विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे और एक विधायक के रूप में जनता के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को उनसे कोई परेशानी है तो भाजपा इन्हें अपनी पार्टी से बाहर निकाल सकती है, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.

मंडी विधायक अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने कहा कि ये वहीं सलाहकार हैं जो कभी धूमल के करीबी थे और आज जयराम ठाकुर के खास बन बैठे हैं. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह ठाकुर को सिर्फ सत्ता चाहिए.
अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर उन पर पर्दे के पीछे काम करने का गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो घर पर ही रहते हैं और किसी भी प्रकार से अपने बेटे के लिए काम नहीं कर रहे हैं.

अनिल शर्मा ने कहा कि कहा कि अगर मुख्यमंत्री को विश्वास नहीं होता है, तो वे मेरे साथ सीआईडी को तैनात कर दें. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब ऐसा चाहते हैं कि मैं घर पर भी न रहूं.

मंडी: मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा के तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं. पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सीएम जयराम ठाकुर के सलाहकार बने हुए हैं और इन्होंने ही पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की नईया को डूबोया था.

अनिल शर्मा ने कहा कि वो विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे और एक विधायक के रूप में जनता के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को उनसे कोई परेशानी है तो भाजपा इन्हें अपनी पार्टी से बाहर निकाल सकती है, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.

मंडी विधायक अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने कहा कि ये वहीं सलाहकार हैं जो कभी धूमल के करीबी थे और आज जयराम ठाकुर के खास बन बैठे हैं. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह ठाकुर को सिर्फ सत्ता चाहिए.
अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर उन पर पर्दे के पीछे काम करने का गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो घर पर ही रहते हैं और किसी भी प्रकार से अपने बेटे के लिए काम नहीं कर रहे हैं.

अनिल शर्मा ने कहा कि कहा कि अगर मुख्यमंत्री को विश्वास नहीं होता है, तो वे मेरे साथ सीआईडी को तैनात कर दें. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब ऐसा चाहते हैं कि मैं घर पर भी न रहूं.


अनिल शर्मा ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया सीएम का सलाहकार
इन्हीं सलाहकारों ने पूर्व सीएम धूमल को भी डूबोया था
बोले- मैं भाजपा नहीं छोड़ूंगा, अगर मुझसे परेशानी तो बाहर निकाल दो
पांच वर्षों के लिए जनता ने भेजा है चुनकर, करता रहूंगा काम
महेंद्र सिंह ठाकुर ने मेरे चुनाव क्षेत्र में आकर किया झूठा प्रचार

मंंडी। मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद  अनिल शर्मा ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। अनिल शर्मा ने कुछ समय पहले सीएम को उनके सलाहकार से बचने की सलाह दी थी। अब उन्होंने उनके इस सलाहकार के नाम का ज़िक्र भी कर दिया है।
 अनिल शर्मा का कहना है कि आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठा कुर सीएम जयराम ठाकुर के सलाहकार बने बैठे हैं और इन्होंने ही पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को डूबोया था। अनिल शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके चुनाव क्षेत्र के साईगलू में जो भाजपा की जनसभा हुई थी उसमें आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उनके बारे में झूठी बातें कही थी। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते कभी भी दो हजार लोगों को रोजगार देने की बात उनसे नहीं की। उल्टा उन्होंने सिर्फ धर्मपुर के ही लोगों को रोजगार दिया। तत्कालीन सीएम प्रेम कुमार धूमल के लोगों को भी महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोई काम नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह वही सलाहकार हैं जो कभी धूमल जी के करीबी थे और आज जयराम ठाकुर के करीबी बन बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए होती है। अनिल शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे और एक विधायक के रूप में जनता के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को इनसे कोई परेशानी है तो भाजपा इन्हें अपनी पार्टी से बाहर निकाल सकती है इन्हें कोई आपति नहीं होगी। अनिल शर्मा ने कहा कि जनता ने उन्हें पांच वर्षों के लिए चुनकर भेजा है और उस नाते वह जनता की सेवा करते रहेंगे। अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर उनपर पर्दे के पीछे काम करने का गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह घर पर ही रहते हैं और किसी भी प्रकार से अपने बेटे के लिए काम नहीं कर रहे हैं। यदि सीएम साहब को यकीन होता तो उनके साथ सीआईडी को तैनात कर दें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब ऐसा चाह रहे हैं कि अनिल शर्मा घर पर भी न रहे।

बाइट - अनिल शर्मा, विधायक, सदर विधानसभा क्षेत्र


Last Updated : Apr 15, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.