धर्मपुर-मंडी: पूर्व बीडीसी अध्यक्ष और वर्तमान में बीडीसी सदस्य कुलदीप चम्बयाल ने पंचायत स्तर तक बीपीएल परिवारों की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बीपीएल की लिस्ट पर अमीर लोगों ने कब्जा जमा रखा है. इसमें ऐसे पंचायत प्रतिनिधि भी पिछे नहीं है जो वर्तमान में पंचायतों में विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सही तरीके से इसकी जांच करें तो इसमें बहुत धांधलियां सामने आएंगी.
जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाए
उन्होंने कहा कि जो गरीब वह बीपीएल सूची से बाहर हैं. जिसकी पहुंच है वह बीपीएल सूची में आ रहा है. उन्होंने सरकार से निष्पक्षता से इसकी जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक पर बीडीओ को इसकी जांच करने के आदेश दें, ताकि जो कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधि इन सूचियों में विराजमान है उनको सामने लाया जा सके.
उन्होंने कहा कि यह सरकार का सही कदम है, लेकिन इसकी जांच पंचायत स्तर पर निष्पक्षता से होनी चाहिए. जैसे ही उच्च स्तर पर यह बात उठी और सूची में ऐसे लोगों के नाम सामने आये जो उंचे पदों पर बैठे हैं, उसके बाद अब इस मामले की जांच पंचायत स्तर तक करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें : ABVP की मांग को व्यापार मंडल मंडी ने दिया समर्थन, हस्ताक्षर करके दर्ज करवाई अपनी भागीदारी
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार पर विधायक आशा कुमारी ने साधा निशाना, कहा: विपक्ष की मांग पर बुलाया विधानसभा सत्र