करसोग/मंडी: पर्यावरण को हो रहे नुकसान से मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. बावजूद इसके वन विभाग कोई सबक नहीं ले रहा है. इसका बड़ा उदाहरण गडारी और आसपास के क्षेत्रों में धूं धूं कर जल रहे जंगल हैं.
जल रहा जंगल, अधिकारियों को खबर तक नहीं
पिछले करीब 36 घण्टों से गडारी जंगल और आसपास के क्षेत्र में आग की लपटें उठ रही हैं. हैरानी की बात है कि करसोग वनमण्डल के अधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं है. ऐसे में आग को बुझाने को अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए. जंगल में लगी भीषण आग की वजह से पहाड़ों पर चारों ओर धुआं फैल गया है. इससे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जंगल में लगी आग फैलकर घरों के करीब पहुंची
जंगल में लगी आग फैल कर घासनियों और घरों के करीब पहुंच गई है. ऐसे में नुकसान से बचने के लिए ग्रामीण खुद ही आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं. इस बारे में जब संबधित फील्ड अधिकारी को संपर्क किया गया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था. ऐसे में लोग फील्ड अधिकारी को आग लगने की सूचना भी नहीं दे सके. वन विभाग के रेंज ऑफिसर गोपाल चौहान का कहना है कि आग बुझाने के लिए फील्ड अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से आदेश दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: करसोग: ढांक से गिरकर 18 वर्षीय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस