मंडी: मिस्त्री का बेटा अब भारतीय वायुसेना का जहाज उड़ाएगा. मंडी शहर के साथ लगते सन्यारड़ का रहने वाला 22 वर्षीय अंगद सिंह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गया है. आज पासिंग आउट परेड के बाद अंगद सिंह को यह उपलब्धि हासिल हुई. अंगद सिंह सिक्ख परिवार से संबंध रखते हैं और उनके पिता लखविंदर सिंह मिस्त्री का काम करते हैं और माता वरिंदर कौर गृहणी हैं. छोटा भाई अनमोल सिंह अभी स्कूल में पढ़ रहा है. अंगद ने वल्लभ कॉलेज मंडी से बीसीए की पढ़ाई की है. अंगद सिंह को बैंगलुरू में पहली पोस्टिंग मिली है.
फ्लाइंग ऑफिसर बनने में एनसीसी का अहम योगदान: अंगद सिंह ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान एनसीसी ज्वाइन की. एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन लाल क्रांति सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया और एनसीसी का सी सर्टिफिकेट हासिल किया. अंगद का चयन पहले ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में बतौर थल सेना अधिकारी प्रशिक्षण के लिए हुआ था.
प्रशिक्षण के दौरान अंगद ने भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन किया और परीक्षा देकर इसे उतीर्ण कर लिया. अपने पिछले प्रशिक्षण को बीच में छोड़ते हुए अंगद वायुसेना का प्रशिक्षण प्राप्त करने देहरादून चले गए. आज हुई पासिंग आउट परेड़ के बाद अब वे भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर नियुक्त हो गए हैं. अंगद सिंह वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. अंगद सिंह का चयन युवा आदान-प्रदान (वाईपी) कार्यक्रम के लिए भी हुआ था. (flying officer angad singh)
अंगद को बधाईयों का तांता: फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद अंगद सिंह ने अपनी कामयाबी का श्रेय हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन लाल क्रांति सिंह, अपने गुरूजनों, माता-पिता और परिजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. चमन ने वल्लभ महाविद्यालय मंडी व एनसीसी प्रशिक्षण में उनके व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, डॉ. चमन ने अंगद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंगद ने हर बात को पूरी गंभीरता से सीखा जिसका नतीजा आज उन्हें इस रूप में मिला है.
अंगद सिंह के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर एनसीसी एयर विंग मंडी, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी व हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के कैडेटों में भारी उत्साह व खुशी है. हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एसके शर्मा, विंग कमांडर देवाशीष डे, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन, फ्लाइंग ऑफिसर निशचल शर्मा व वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाईपी शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें- अंबुजा और ACC को सुक्खू सरकार का झटका, अल्ट्राटेक को दिए सीमेंट के सरकारी ऑर्डर