सुजानपुर: राष्ट्रीय स्तर की होली महोत्सव में झंडा रस्म अदा की गई. झंडा रस्म पुराने वाद्य यंत्रों की धुनों पर अदा की गई. झंडा रस्म सुजानपुर होली मेला शुरु होने के 4 दिन पहले की जाती है.
झंडा रस्म में बतौर मुख्य अतिथि डीसी हरिकेश मीणा और एसपी अर्जित सेन पहुंचे. इस दौरान प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. एसपी अर्जित सेन हवन में हिस्सा लिया. इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भी हिस्सा लिया.
बता दें कि चार दिन बाद सुजानपुर का प्रसिद्ध होली मेला शुरू हो जाएगा. मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है. वहीं, बस स्टैंड के पास बड़े मैदान में दुकानों को भी दुकानदारों ने सजाना शुरू कर दिया है.