मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर मौत के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 734 लोगों की मौत हो चुकी है और तेजी से बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं बढ़ा रहा है. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से एक साथ 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 3 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और 2 की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की पुष्टि
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 5 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि एक 58 वर्षीय मृतक मंडी के संधोल, 75 वर्षीय व्यक्ति बल्ह, 70 वर्षीय व्यक्ति टारना मंडी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है. इस के साथ एक 25 वर्षीय युवती सरकाघाट के बड़वार और एक 62 वर्षीय कुल्लू जिला से सबंध रखता था, लेकिन कुल्लू और सरकाघाट की मृतक युवती की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जा रहा है.
अब तक प्रदेश में कोरोना 734 लोगों की मौत
आपको बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 734 लोगों की मौत हो चुकी है और मंडी जिला में मौत का आंकड़ा 94 हो गया है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने वसूला 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना