करसोग/मंडी: करसोग थाना के तहत बाइक को आग लगाकर जलाने का मामला सामने आया है. बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार करसोग के तहत कुफटूधार में खड़ी पल्सर बाइक को किसी ने आग के हवाले कर दिया. बाइक पेश से कारपेंटर कृष्ण कुमार पुत्र केशवराम, गांव चुराग की है.
भतीजे ने फोन कर किया था सूचित
इस बाइक को दो साल पहले ही जुलाई 2019 में खरीदा गया था. कृष्ण कुमार 30 जून को किसी कार्य से चुराग आया था. शाम के समय जब वह घर वापस लौटा तो घर तक सड़क सुविधा न होने के कारण उसने अपनी पल्सर बाइक कुफटूधार में खड़ी कर दी. अगले दिन वीरवार को कृष्ण कुमार को उसके भतीजे मनोहर लाल ने फोन करके सूचना दी कि कुफटूधार में खड़ी की गई बाइक पूरी तरह से जली हुई है. जिसके बाद कृष्ण कुमार अपने भाई हरीश कुमार और नरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे.
बाइक को आग लगा कर जलाने की आशंका
इस दौरान पाया गया कि किसी ने उसकी पल्सर बाइक को आग लगा दी है. ऐसे में कृष्ण कुमार ने बाइक को जानबूझ कर आग के हवाले किए जाने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी सूचना कृष्ण कुमार ने थाना करसोग को दी है.
मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
सुचना मिलते ही एएसआई मोहन जोशी की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कृष्ण कुमार के बयान के आधार पर केस दर्ज कर दिया है. मामले पर आगे की कार्रवाई अभी जारी है. वहीं, डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- SMC शिक्षकों के लिए अच्छी खबर: 2 हजार 555 शिक्षकों का बढ़ा इतना मानदेय