सरकाघाट: जिला मंडी में सरकाघाट के तहत आने वाले करीब आधा दर्जन जंगलों में इन दिनों आग खूब तांडव मचा रही है. आग लगने के कारण जंगल धू धू करके जल रहे हैं. तेज हवाएं आग में घी डालने का काम कर रही हैं. ऐसे में वन संपदा जलकर राख हो रही है. साथ ही कई जीव-जंतु बेमौत मारे जा रहे हैं. इन जंगलों के आस पास बसे लोगों को खौफ में देखा जा रहा है, जो पूरी रात जागकर बिता रहे हैं.
सरकाघाट के थौना, टिक्कर, गोपालपुर, गाहर, चंद्राकड़ी, ढलवान आदि जंगलों में आग भयंकर रूप धारण करके हवाएं चलने के कारण बहुत अधिक फैल रही है. उधर, जहां कुछ शरारती तत्व आग को लगाते हैं, तो बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जोकि वनों और वन संपदा को बचाने के लिए अपनी जान पर खेलकर आग को बुझाते हैं.
थौना से महिला मंडल गैरू की प्रधान कोमल चौहान ने बताया कि थौना के जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी लोगों को दी थी. कई लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जंगल की आग बुझाने दौड़ पड़े. उन्होंने बताया कि इस आग से यहां के कई लोगों के मवेशियों का चारा भी जल गया है.
उधर, थौना, गोपालपुर, ढलवान सहित अन्य जंगलों के साथ रहने वाले लोगों ने वन विभाग और सरकार से गुहार लगाई है कि जंगलों में आग लगने पर विभाग को 24 घंटे चौकन्ना रखा जाए. कई बार विभाग को फोन करने के बाद भी कर्मचारी आग बुझाने के लिए समय पर नहीं पहुंच रहे.
ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला