मंडी: बुधवार सुबह जिला मंडी में सेरी मंच के पास पीपल के पेड़ पर एक बेजुवान कौवा पतंग की डोर में फंस गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने इस पक्षी को रेस्क्यू कर पतंग की डोर से निकाला और उसकी जान बचाई.
पतंग के डोर से फंसा कौवा
दरअसल सेरी मंच के पास पीपल के पेड़ पर 50 मीटर ऊपर कौवा पतंग के डोर से फंसा हुआ था. कौवा काफी देर तक अपने पंखों को फैला कर पतंग की डोर से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम रही. कौवे को बहुत देर तक पतंग की डोर में फंसे देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी.
लैडर से पक्षी को किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बेजुवान पक्षी को पेड़ से उतारने की कोशिश की. लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने से कर्मचारी भी नाकाम रहे जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने लैडर मंगवाकर बेजुवान पक्षी को रेस्क्यू किया.
बिजली के खंबे में लगी आग
अग्निशमनकर्मी हेम सिंह ने बताया कि अग्निशमन की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर बेजुवान पक्षी को लैडर लगाकर रेस्क्यू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें पैलेस कॉलोनी के पास बिजली के खंबे में आग लगने की सूचना मिली थी. वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ मिलकर आग काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें- सलापड़ से तत्तापानी तक शुरू होगी जल परिवहन सेवा, मुख्यमंत्री जयराम ने दिए आदेश