ETV Bharat / state

बाल आश्रम के छात्र की मौत का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने बाल आश्रम के संबंधित अधिकारियों और वरिष्ठ नाबालिग छात्र के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस दौरान सुंदरनगर पुलिस टीम ने उप निरीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में ब्यान दर्ज किए.

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 5, 2019, 1:45 PM IST

मंडीः उपमंडल सुंदरनगर में बाल आश्रम के बच्चे की पीजीआई में हुई मौत मामले में सुंदरनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बाल आश्रम के संबंधित अधिकारियों और वरिष्ठ नाबालिग छात्र के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

वहीं, सीडब्ल्यूसी मंडी और सुंदरनगर पुलिस टीम ने संस्थान में दबिश दी. इस दौरान सुंदरनगर पुलिस टीम ने उप निरीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में ब्यान दर्ज किए. जिला बाल कल्याण समिति की टीम ने भी संस्थान का निरीक्षण किया.

गुरबचन सिंह, थाना प्रभारी
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी डीआर नायक ने कहा कि संस्थान के अन्य बच्चों ने मारपीट की किसी घटना के बारे से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि इस कारण बाल कल्याण समिति कोई आगामी कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में वायरल वीडियो व उसकी सत्यता की कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि बाल आश्रम में रहने वाले 11 वर्षीय नाबालिग की रहस्यमयी परिस्थितियों में पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के मामा द्वारा मृत्यु होने के कुछ घटों पहले अपने भांजे की आपबीती कैमरे में कैद कर दी गई.

फाइल वीडियो

मामले में बीते शुक्रवार को मृतक के परिजनों सहित गांववासियों ने सुंदरनगर पुलिस थाना में आकर बाल आश्रम में रहने वाले एक अन्य सीनियर लड़के द्वारा मृतक के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी.

थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. संस्थान के संबंधित अधिकारियों और सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मंडीः उपमंडल सुंदरनगर में बाल आश्रम के बच्चे की पीजीआई में हुई मौत मामले में सुंदरनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बाल आश्रम के संबंधित अधिकारियों और वरिष्ठ नाबालिग छात्र के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

वहीं, सीडब्ल्यूसी मंडी और सुंदरनगर पुलिस टीम ने संस्थान में दबिश दी. इस दौरान सुंदरनगर पुलिस टीम ने उप निरीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में ब्यान दर्ज किए. जिला बाल कल्याण समिति की टीम ने भी संस्थान का निरीक्षण किया.

गुरबचन सिंह, थाना प्रभारी
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी डीआर नायक ने कहा कि संस्थान के अन्य बच्चों ने मारपीट की किसी घटना के बारे से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि इस कारण बाल कल्याण समिति कोई आगामी कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में वायरल वीडियो व उसकी सत्यता की कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि बाल आश्रम में रहने वाले 11 वर्षीय नाबालिग की रहस्यमयी परिस्थितियों में पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के मामा द्वारा मृत्यु होने के कुछ घटों पहले अपने भांजे की आपबीती कैमरे में कैद कर दी गई.

फाइल वीडियो

मामले में बीते शुक्रवार को मृतक के परिजनों सहित गांववासियों ने सुंदरनगर पुलिस थाना में आकर बाल आश्रम में रहने वाले एक अन्य सीनियर लड़के द्वारा मृतक के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी.

थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है. संस्थान के संबंधित अधिकारियों और सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
बाल आश्रम छात्र मौत मामले में पुलिस ने मामला किया दर्ज,
पुलिस ने संस्थान के अधिकारियों व सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला किया दर्ज,
पुलिस ने बाल आश्रम में दबिश दे बच्चों व संस्थान के अधिकारियों के ब्यान किए दर्ज,
बाल आश्रम में रहने वाले 11 वर्षीय नाबालिग की रहस्यमयी परिस्थितियों में पीजीआई चंडीगढ़ में हुई थी मौत,
मृतक के मामा ने बच्चे की मृत्यु के कुछ घटों पहले अपने भांजे की आपबीती कैमरे में की थी कैद,
बच्चे ने बाल आश्रम के अन्य बच्चे पर लगाया था मारपीट करने का आरोप,
थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने की मामले की पुष्टी।

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के बाल आश्रम के बच्चे की पीजीआई में हुई मौत मामले में सुंदरनगर पुलिस ने बाल आश्रम के संबंधित अधिकारियों व वरिष्ठ नाबालिग छात्र के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट,2015 की धारा  75 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं सीडब्ल्यूसी मंडी व सुंदरनगर पुलिस टीम ने संस्थान में दबिश दी है। इस दौरान सुंदरनगर पुलिस टीम ने उप निरीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में ब्यान दर्ज किए गए। वहीं मृतक नाबालिग के परिजनों द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर पर   मंडी जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों की टीम ने भी संस्थान का निरीक्षण किया। जिला बाल सरंक्षण अधिकारी डीआर नायक ने कहा कि संस्थान के अन्य बच्चों ने मारपीट की किसी घटना के बारे से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इस कारण बाल कल्याण समिति कोई आगामी कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले में वायरल वीडियो व उसकी सत्यता की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि  बाल आश्रम में रहने वाले 11 वर्षीय नाबालिग की रहस्यमयी परिस्थितियों में पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के मामा द्वारा मृत्यु होने के कुछ घटों पहले अपने भांजे की आपबीती कैमरे में कैद कर दी गई। मामले में बीते शुक्रवार को मृतक के परिजनों सहित गांववासियों ने सुंदरनगर पुलिस थाना में आकर बाल आश्रम में रहने वाले एक अन्य सीनियर लड़के द्वारा मृतक के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी।

बयान
थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। संस्थान के संबंधित अधिकारियों व सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाइट : थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.