मंडी: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम ने शुक्रवार, 4 जून को फिल्म निर्माता आदित्य धर से शादी कर ली. यह खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा की है. यामी की शादी को लेकर मनोरंजन जगत में कोई सूचना नहीं आई थी. न ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए किसी को इसकी सूचना दी थी. इस कारण यामी के फैन शादी से हैरान हैं.
शादी के बंधन में बंधी यामी गौतम
यामी ने फिल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ मंडी के गोहर में सात फेरे लिए हैं. आदित्य ने यामी को अपनी फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' में निर्देशित किया था. आदित्य ने भी सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर की है. कई सेलेब्रिटीज शादी का खुलासा होने के बाद यामी और आदित्य को बधाइयां दे रहे हैं. फिल्म एक्ट्रेस यामी द्वारा शादी की रस्म के शेयर किए गए फोटो में लाल जोड़ा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूल्हे आदित्य ने ऑफ वाइट रंग का पारम्परिक परिधान पहना है और सिर पर पगड़ी बांधी है.
यामी ने इंस्टाग्राम पर अपने विवाह समारोह की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, हमारे परिवार के आशीर्वाद से, हम आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. हमाने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है.
शादी में सिर्फ 18 लोग हुए शामिल
यामी की शादी को लेकर मनोरंजन जगत में कोई सूचना नहीं आई थी. न ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए किसी को इसकी सूचना दी थी. इस कारण यामी के फैन शादी से हैरान हैं. बता दें कि यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की रहने वाली हैं और गोहर में भी उन्होंने अपना एक घर खरीदा है. यामी गोहर की खुबसूरत वादियों को निहारने के लिए अकसर यहां आती रहती हैं. शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 18 लोग ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: पहले की चोरी बाद में मकान में लगा दी आग, घर से गहने चोरी