मंडी: पूरे प्रदेश में छात्र संगठनों में आपसी विवाद लगातार सामने आ रहे, जिससे कॉलेज कैंपस में शिक्षा का माहौल भी खराब हो रहा है. जोगिंदर नगर में राजीव गांधी डिग्री कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच विवाद (Rajiv Gandhi Degree College Joginder Nagar)हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कॉलेज परिसर में 2 छात्र संगठनों एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच किसी बात को लेकर भिड़ंत (Fight between college students in Joginder Nagar)हो गई.
छात्र संगठनों की इस भिड़ंत में एबीवीपी के छात्र शुभम ठाकुर के सिर पर गंभीर चोटे आई. वहीं, छात्र संगठन एनएसयूआई का भी एक छात्र घायल हो गया.जोगिंदर नगर पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल दोनों पक्षों को पुलिस थाने में तलब किया गया.उन्होंने बताया कि घायल छात्रों का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. विवाद किस बात को लेकर हुई इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :UNA: महिला दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली महिलाएं की गई सम्मानित