मंडी: किसान सभा की औट, बांधी, देउली व नागधार के किसानों ने एफकॉन कार्यालय का घेराव किया और फोरलन कार्य में हो रहे किसानों के नुकसान को लेकर रैली निकाली. इस दौरान किसानों ने कंपनी प्रबंधन व सरकार को चेताया कि समस्याओं का निपटारा न किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.
किसान सभा मंडी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि किसानों ने जिला प्रशासन, पुलिस व एनएचएआई व एफकॉन कंपनी को लिखित में अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि किसानों की मांग थी कि टनल से पानी के स्त्रोत सूख रहे हैं, जिससे पेयजल व सिंचाई करने में पानी की कमी हो रही है.
किसान सभा मंडी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि फोरलेन के कारण व्यापार में हुई तबाही से ग्रामीण 70 प्रतिशत रोजगार की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन बार -बार किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के समक्ष मामला उठाने के बावजूद कुछ न होने पर किसानों में रोष है, जिससे मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा.