ETV Bharat / state

अनदेखी पर किसानों ने कंपनी कार्यालय का किया घेराव, मांग पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - मंडी हिमाचल न्यूज

अनदेखी पर किसानों ने कंपनी कार्यालय का किया घेराव, मांग पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 8:04 PM IST

मंडी: किसान सभा की औट, बांधी, देउली व नागधार के किसानों ने एफकॉन कार्यालय का घेराव किया और फोरलन कार्य में हो रहे किसानों के नुकसान को लेकर रैली निकाली. इस दौरान किसानों ने कंपनी प्रबंधन व सरकार को चेताया कि समस्याओं का निपटारा न किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.

Farmer protest in mandi
किसानों ने मंडी में किया धरना प्रदर्शन

किसान सभा मंडी के पूर्व अध्‍यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि किसानों ने जिला प्रशासन, पुलिस व एनएचएआई व एफकॉन कंपनी को लिखित में अपनी समस्‍याओं को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि किसानों की मांग थी कि टनल से पानी के स्‍त्रोत सूख रहे हैं, जिससे पेयजल व सिंचाई करने में पानी की कमी हो रही है.

किसानों ने मंडी में किया धरना प्रदर्शन

किसान सभा मंडी के पूर्व अध्‍यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि फोरलेन के कारण व्यापार में हुई तबाही से ग्रामीण 70 प्रतिशत रोजगार की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन बार -बार किसानों व ग्रामीणों की समस्‍याओं को अनदेखा कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के समक्ष मामला उठाने के बावजूद कुछ न होने पर किसानों में रोष है, जिससे मजबूरन उन्‍हें सड़कों पर उतरना पड़ा.

मंडी: किसान सभा की औट, बांधी, देउली व नागधार के किसानों ने एफकॉन कार्यालय का घेराव किया और फोरलन कार्य में हो रहे किसानों के नुकसान को लेकर रैली निकाली. इस दौरान किसानों ने कंपनी प्रबंधन व सरकार को चेताया कि समस्याओं का निपटारा न किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.

Farmer protest in mandi
किसानों ने मंडी में किया धरना प्रदर्शन

किसान सभा मंडी के पूर्व अध्‍यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि किसानों ने जिला प्रशासन, पुलिस व एनएचएआई व एफकॉन कंपनी को लिखित में अपनी समस्‍याओं को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि किसानों की मांग थी कि टनल से पानी के स्‍त्रोत सूख रहे हैं, जिससे पेयजल व सिंचाई करने में पानी की कमी हो रही है.

किसानों ने मंडी में किया धरना प्रदर्शन

किसान सभा मंडी के पूर्व अध्‍यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि फोरलेन के कारण व्यापार में हुई तबाही से ग्रामीण 70 प्रतिशत रोजगार की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन बार -बार किसानों व ग्रामीणों की समस्‍याओं को अनदेखा कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के समक्ष मामला उठाने के बावजूद कुछ न होने पर किसानों में रोष है, जिससे मजबूरन उन्‍हें सड़कों पर उतरना पड़ा.

अनदेखी पर किसान सभा ने किया एफकान कंपनी कार्यालय का घेराव
जमकर की नारेबाजी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
टनल से पेयजल व सिंचाई पानी में आंकी जा रही कमी, नहीं हो पाया समाधान

मंडी। किसान सभा की औट, बांधी, देउली व नागधार के किसानों ने एफकान कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने फोरलन कार्य में हो रहे किसानों को नुकसान को लेकर रैली निकाली। इस दौरान किसानों ने कंपनी प्रबंधन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान सभा ने चेताया कि जल्‍द समस्‍याअों का निपटारा न किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
किसान सभा मंडी के पूर्व अध्‍यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि किसानों ने जिला प्रशासन, पुलिस व एनएचएआई व एफकॉन कंपनी को लिखित में अपनी समस्‍याओं को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हाे पाई है। किसानों की मांग थी कि टनल से पानी के स्‍त्रोत सूख रहे हैं। जिससे पेयजल व सिंचाई के पानी में कमी आई है। समय रहते पानी का स्‍थायी प्रबंध किया जाना चाहिए। कहा कि फोरलेन के कारण व्‍यापार में हुई तबाही के चलते ग्रामीण 70 प्रतिशत रोजगार की मांग कर रहे हैं। लेकिन कंपनी प्रबंधन बार बार किसानों व ग्रामीणों की समस्‍याअों को अनदेखा कर रहा है। मामला प्रशासन के समक्ष उठाने के बावजूद कुछ न होने पर किसानों में रोष है और मजबूरन अब उन्‍हें सड़कों में उतरना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात रहे तो किसानों ने दो टूक उग्र आंदोलन करने की बात कही है ताकि उन्‍हें सुविधाएं मिल सकें। इस दौरान नारायण चौहान, शेर नेगी, सुरेश सरवाल व अन्‍य मौजूद रहे।


बाइट - महेंद्र सिंह राणा, पूर्व अध्‍यक्ष किसान सभा मंडी

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.