ETV Bharat / state

बल्ह घाटी में तांत्रिक बताकर पूर्व सैनिक से मारपीट! एसपी से न्याय की लगाई गुहार

रीगढ़ गांव निवासी एक बुजर्ग पूर्व सैनिक ने रिश्तेदारों पर तांत्रिक बताकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग पूर्म चंद ने इसकी शिकायकत एसपी गुरदेव शर्मा से की है.

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:24 PM IST

ex servicemen beaten by relatives
पूर्व सैनिक से मारपीट

मंडी: बल्ह घाटी के रीगढ़ गांव निवासी एक बुजर्ग पूर्व सैनिक ने रिश्तेदारों पर तांत्रिक बताकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग पूर्ण चंद ने इसकी शिकायकत एसपी गुरदेव शर्मा से की है. एसपी मंडी ने बुजुर्ग को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पूर्ण चंद का कहना है कि उनका नजदीकी रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद का मामला चल रहा था. जो कि अब खत्म हो चुका है. इसके बावजूद रिश्तेदार उसके साथ मारपीट करते हैं. बेटों, पोता-पोती को भी जान से मारने की धमकी देते हैं. मुझे अकेला पाकर मेरे साथ मारपीट करते हैं. बुजुर्ग अवस्था में होने के कारण मैं कुछ नहीं कर पाता हूं. ऐसे में पूर्ण चंद ने अब एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि ब्लह थाना पुलिस को मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो

बता दें कि दोनों पक्षों का आपस में जमीनी विवाद चल रहा है. जिसे सुलझाने का दावा शिकायकर्ता की ओर से किया जा रहा है. शिकायतकर्ता का कहना है कि मामला सुलझाने के बावजूद दूसरे पक्ष की ओर से उन्हें रास्ता नहीं दिया जा रहा है और तंग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ने की रणनीति तैयार

मंडी: बल्ह घाटी के रीगढ़ गांव निवासी एक बुजर्ग पूर्व सैनिक ने रिश्तेदारों पर तांत्रिक बताकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग पूर्ण चंद ने इसकी शिकायकत एसपी गुरदेव शर्मा से की है. एसपी मंडी ने बुजुर्ग को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पूर्ण चंद का कहना है कि उनका नजदीकी रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद का मामला चल रहा था. जो कि अब खत्म हो चुका है. इसके बावजूद रिश्तेदार उसके साथ मारपीट करते हैं. बेटों, पोता-पोती को भी जान से मारने की धमकी देते हैं. मुझे अकेला पाकर मेरे साथ मारपीट करते हैं. बुजुर्ग अवस्था में होने के कारण मैं कुछ नहीं कर पाता हूं. ऐसे में पूर्ण चंद ने अब एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि ब्लह थाना पुलिस को मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो

बता दें कि दोनों पक्षों का आपस में जमीनी विवाद चल रहा है. जिसे सुलझाने का दावा शिकायकर्ता की ओर से किया जा रहा है. शिकायतकर्ता का कहना है कि मामला सुलझाने के बावजूद दूसरे पक्ष की ओर से उन्हें रास्ता नहीं दिया जा रहा है और तंग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ने की रणनीति तैयार

Intro:मंडी। 1965 व 1971 की लड़ाइयों में अपना दम दिखाने वाले एक बुजुर्ग पूर्व सैनिक को इन दिनों तांत्रिक बता कर मारपीट करके प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत बुजुर्ग पूर्व सैनिक व परिजनों ने एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को दी है। एसपी मंडी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा बुजुर्ग सैनिक को दिलाया है।


Body:बल्ह घाटी के राजगढ़ के रीगढ़ गांव के निवासी बुजुर्ग पूर्व सैनिक पूर्ण चंद का कहना है कि उनका नजदीकी रिश्तेदारों के साथ जमीनी विवाद सुलझ गया है। बावजूद इसके उनके साथ यह रिश्तेदार मारपीट कर रहे हैं। उन्हें तांत्रिक बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा मेरे बेटों के साथ भी यह लोग मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह लोग मेरे पोते पोतियों को भी स्कूल जाती बार मारने की धमकी देते हैं। पूर्ण चंद ने बताया कि यह लोग अकेला पाकर मेरे हाथ व पैर मरोड़ते हैं। बुजुर्ग अवस्था में होने के कारण मैं कुछ नहीं कर पाता हूं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के इन कारनामों से वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं और बीमार पड़ गए हैं। उन्होंने एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से मामले में कार्रवाई अमल पर लाने की गुहार लगाई है। वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस मामले में बल्ह पुलिस थाना को उचित कार्रवाई अमल पर लाने के निर्देश दिए गए हैं।

बाइट - पूर्ण चंद, शिकायतकर्ता




Conclusion:बता दें कि दोनों पक्षों का आपस में जमीनी विवाद चल रहा है। जिसे सुलझाने का दावा शिकायकर्ता की ओर से किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि मामला सुलझाने के बावजूद दूसरे पक्ष की ओर से उन्हें रास्ता नहीं दिया जा रहा है और तंग किया जा रहा है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.