ETV Bharat / state

मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

author img

By

Published : May 8, 2020, 11:31 AM IST

ईटीवी भारत संवाददाता राकेश राणा ने मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया के साथ बातचीत की और अब तक किए गए कार्यों व चुनौतियों के बारे में जाना. कोरोना संकट के इस दौर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी गरीबों व असहाय वर्ग के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है, क्योंकि इस संकट भरे से समय में रेडक्रॉस सोसायटी व सर्व आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सहायता देने के लिए खुद पहुंचे हैं.

mandi news, मंडी न्यूज
मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

मंडी: पाबंदियों के बीच कुछ हटकर काम करने का मजा ही कुछ और होता है. मंडी जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसायटी मिलकर कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. आज वर्ल्ड रेडक्रॉस डे भी है और हम आपको बताएंगे कि मंडी जिला में किस तरह रेडक्रॉस सोसायटी ने प्रशासन के साथ मिलकर मेडिकल, गरीब व असहाय वर्ग और बुजुर्गों के लिए विपरीत परिस्थितियों में डटकर काम किया और राहत पहुंचाई.

ईटीवी भारत संवाददाता राकेश राणा ने मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया के साथ बातचीत की और अब तक किए गए कार्यों व चुनौतियों के बारे में जाना. कोरोना संकट के इस दौर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी गरीबों व असहाय वर्ग के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है, क्योंकि इस संकट भरे से समय में रेडक्रॉस सोसायटी व सर्व आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सहायता देने के लिए खुद पहुंचे हैं.

वीडियो.

कोरोना संकट के बीच सबसे पहले मजदूरों को राशन की कमी का मसला उठा. हर मजदूर तक राशन पहुंचाने का बीड़ा प्रशासन के सहयोग से रेडक्रॉस सोसायटी ने उठाया. लॉक डाउन के दौरान करीब डेढ़ माह में अब तक सोसायटी 18 हजार परिवारों के 32 हजार सदस्यों को राशन मुहैया करवा चुका है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी रेडक्रॉस सोसायटी ने करीब दो लाख मास्क तैयार कर बांटे.

इसके अलावा 222 लीटर सैनिटाइजर व 110 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड भी कोरोना से इस जंग में मुहैया करवाया है. इस दौर में दानी सज्जन भी रेडक्रॉस सोसायटी की सहायता में आगे आएं हैं. एक दानी सज्जन के माध्यम से सोसायटी ने तीन हजार वाटर बोटल पुलिस जवानों तक पहुंचाएं और फ्रंट लाइन में खड़े जवानों की प्यास बुझाई. मेडिकल वर्ग की बात करें तो यहां भी सोसायटी ने प्रशासन संग मिलकर एक नया काम किया.

mandi news, मंडी न्यूज
मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

सोसायटी ने खुद ही कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन पर लड़ाई लड़ने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट्स तैयार कर डाली. इसके लिए उना, बद्दी, चंडीगढ़ और मंडी से अलग-अलग सामान भी जुटाया. दो हजार पीपीई किटस तैयार करने के बाद इसे मंडी जिला के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों को भेजा. पीपीई किट्स के लिए सोसायटी के जिला सचिव ओपी भाटिया ने अपनी टीम और सर्व वालंटियरों के साथ मिलकर दिन रात मेहनत की.

बुजुर्ग वर्ग या फिर घर में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के लिए भी सोसायटी ने मंडी जिला प्रशासन के अभियान सर्व संकल्प के तहत काम करते हुए मिसाल पेश की. आठ किलोमीटर पैदल चलकर एक 90 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को दवाइयां पहुंचाई. अब तक मंडी जिला में सोसायटी सर्व वॉलिटिंयरों के साथ मिलकर करीब 172 मरीजों को उनके घर द्वार पर दवाइयां पहुंचा चुका है.

यहां आपको बता दें कि मंडी जिला में करीब दस हजार सर्व वालिंटियर हैं. जिन्हें विशेष रूप प्रशिक्षित किया गया है. सर्व को लेकर मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी है. यही सर्व वॉलिंटियर आजकल शहरी इलाकों में सोशल डिस्टेंस व कोरोना को लेकर जागरूता फैलाने का काम भी कर रहे हैं. सर्व का नेटवर्क पंचायत स्तर तक है.

मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया का कहना है कि लॉकडाउन हो या सामान्य दिन रेडक्रॉस सोसायटी हर वक्त गरीब व असहाय की सहायता के लिए तत्पर है. इस संकट के समय में सोसायटी ने प्रशासन के साथ मिलकर हर वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में कोरोना का नया पॉजिटिव मामला, दिल्ली से लौटा था व्यक्ति

मंडी: पाबंदियों के बीच कुछ हटकर काम करने का मजा ही कुछ और होता है. मंडी जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसायटी मिलकर कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. आज वर्ल्ड रेडक्रॉस डे भी है और हम आपको बताएंगे कि मंडी जिला में किस तरह रेडक्रॉस सोसायटी ने प्रशासन के साथ मिलकर मेडिकल, गरीब व असहाय वर्ग और बुजुर्गों के लिए विपरीत परिस्थितियों में डटकर काम किया और राहत पहुंचाई.

ईटीवी भारत संवाददाता राकेश राणा ने मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया के साथ बातचीत की और अब तक किए गए कार्यों व चुनौतियों के बारे में जाना. कोरोना संकट के इस दौर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी गरीबों व असहाय वर्ग के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है, क्योंकि इस संकट भरे से समय में रेडक्रॉस सोसायटी व सर्व आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सहायता देने के लिए खुद पहुंचे हैं.

वीडियो.

कोरोना संकट के बीच सबसे पहले मजदूरों को राशन की कमी का मसला उठा. हर मजदूर तक राशन पहुंचाने का बीड़ा प्रशासन के सहयोग से रेडक्रॉस सोसायटी ने उठाया. लॉक डाउन के दौरान करीब डेढ़ माह में अब तक सोसायटी 18 हजार परिवारों के 32 हजार सदस्यों को राशन मुहैया करवा चुका है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी रेडक्रॉस सोसायटी ने करीब दो लाख मास्क तैयार कर बांटे.

इसके अलावा 222 लीटर सैनिटाइजर व 110 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड भी कोरोना से इस जंग में मुहैया करवाया है. इस दौर में दानी सज्जन भी रेडक्रॉस सोसायटी की सहायता में आगे आएं हैं. एक दानी सज्जन के माध्यम से सोसायटी ने तीन हजार वाटर बोटल पुलिस जवानों तक पहुंचाएं और फ्रंट लाइन में खड़े जवानों की प्यास बुझाई. मेडिकल वर्ग की बात करें तो यहां भी सोसायटी ने प्रशासन संग मिलकर एक नया काम किया.

mandi news, मंडी न्यूज
मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

सोसायटी ने खुद ही कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन पर लड़ाई लड़ने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट्स तैयार कर डाली. इसके लिए उना, बद्दी, चंडीगढ़ और मंडी से अलग-अलग सामान भी जुटाया. दो हजार पीपीई किटस तैयार करने के बाद इसे मंडी जिला के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों को भेजा. पीपीई किट्स के लिए सोसायटी के जिला सचिव ओपी भाटिया ने अपनी टीम और सर्व वालंटियरों के साथ मिलकर दिन रात मेहनत की.

बुजुर्ग वर्ग या फिर घर में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के लिए भी सोसायटी ने मंडी जिला प्रशासन के अभियान सर्व संकल्प के तहत काम करते हुए मिसाल पेश की. आठ किलोमीटर पैदल चलकर एक 90 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को दवाइयां पहुंचाई. अब तक मंडी जिला में सोसायटी सर्व वॉलिटिंयरों के साथ मिलकर करीब 172 मरीजों को उनके घर द्वार पर दवाइयां पहुंचा चुका है.

यहां आपको बता दें कि मंडी जिला में करीब दस हजार सर्व वालिंटियर हैं. जिन्हें विशेष रूप प्रशिक्षित किया गया है. सर्व को लेकर मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी है. यही सर्व वॉलिंटियर आजकल शहरी इलाकों में सोशल डिस्टेंस व कोरोना को लेकर जागरूता फैलाने का काम भी कर रहे हैं. सर्व का नेटवर्क पंचायत स्तर तक है.

मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया का कहना है कि लॉकडाउन हो या सामान्य दिन रेडक्रॉस सोसायटी हर वक्त गरीब व असहाय की सहायता के लिए तत्पर है. इस संकट के समय में सोसायटी ने प्रशासन के साथ मिलकर हर वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में कोरोना का नया पॉजिटिव मामला, दिल्ली से लौटा था व्यक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.