सरकाघाट/मंडी: क्षेत्र की थौना पंचायत के कलोहधार और करनाल गांवों में करीब 25 घंटों तक बिजली गुल रही, लेकिन जब लाइट आई तो हाई वोल्टेज के कारण इन लोगों के घरों में बिजली से चल रहे उपकरण जल गए.
लोगों ने बताया कि उनके घरों में टीवी, फ्रिज, एलईडी बल्ब के साथ कई अन्य हजारों रुपयों के उपकरण जल गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिजली बोर्ड की लापरवाही का नतीजा है, जिसके कारण लोगों को हजारों रुपए की क्षति हुई है. लोगों हाल ही में कई नए उपकरण दिवाली व नवरात्रों में ही खरीदे थे, जोकि अब जलकर खराब हो गए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि एक तो इतने घंटों तक लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा और जब बिजली आई तो उनके उपकरण जल गए. सर्दी का मौसम है और बिना बिजली के लोगों को बहुत सी दिक्कतें होती हैं. उपभोक्ताओं में परस राम, रामलाल, लेखराज, नरपत, बोहरी देवी, ,ख्याली राम, रमेश, रत्न, पवन, चमन लाल, ब्रह्मी देवी आदि ने कहा कि उनके घरों में हजारों रुपए के उपकरण जले हैं. उन्होंने बिजली बोर्ड से इसकी भरपाई करने की मांग उठाई है.
उधर, इस बारे में सहायक अभियंता बिजली बोर्ड बलवीर सिंह का कहना है कि इस बात की उन्हें जानकारी मिली है, वह इस बात का पता लगा रहे हैं. इसके लिए मौके पर अधिकारी और कर्मचारियों को भेज दिया है.
पढ़ें: जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार