धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में पंचायत प्रधानों के चुनावों को लेकर चुनावी डंका बज गया है और काफी समय के बाद अब धर्मपुर की पंचायतों को आखिरकार मुखिया मिल ही जाएंगे. धर्मपुर में पंचायत प्रधानों के चुनाव अभी तक नहीं हुए हैं केवल उपप्रधान व वार्ड पंचों के चुनाव ही हो पाए हैं और पंचायत प्रधानों के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी. अब कोर्ट से इस पर निर्णय आने के बाद चुनाव आयोग ने चुनावों की तिथियां निर्धारित कर दी है.
चुनाव आयोग ने 22, 23 व 24 तारीख को नांमाकन की तिथि निर्धारित की है और 25 तारीख को नामांकन की छंटनी होगी और 27 तारीख तक नाम वापसी व उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिये जाएंगें.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने केवल एक चरण में ही चुनाव करवाने का निर्णय लिया है और उसमें थोड़ी मुश्किल जरूर होगी, क्योंकि पहले तीन चरणों में चुनाव होने के कारण कर्मचारी कम संख्या में लगते थे, लेकिन अब अगर उतने ही बूथों में चुनाव होगें तो फिर कर्मचारी अन्य विस क्षेत्रों से भी मंगवाने पड़ेंगे.
कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट भी बना दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि चुनाव सही तरीके से पूर्ण हो इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्दी कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट भी बना दिया जायेगा और उसके बाद कर्मचारियों को उनके स्टेशन बताए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन नये वोटरों ने अभी तक अपने वोट नहीं बनाए हैं वह मंडी में अपने वोट अगले दो तीन दिन में बना लें उसके बाद नए वोट नहीं बनेंगे.
प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनावों के बाद करीब 4500 से उपर नए वोटर बने हैं जो कि प्रधान पद के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि वह लोग भी चुनाव लड़ सकते हैं जो पिछला चुनाव हार गए हैं या फिर जीत गए हैं. शर्त यह है कि वह उस श्रेणी में होना चाहिए जिसके लिए उसकी पंचायत में सीट आरक्षित हुई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और चुनाव सही तरीके से पूर्ण करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बड़ा देव कमरुनाग पहुंचे छोटी काशी मंडी, कमरुनाग के मंडी पहुंचने के बाद शिवरात्रि महोत्व शुरू