ETV Bharat / state

वन मंडल मंडी में 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना का शुभारंभ, देवदार का पौधा रोपने से की शुरुआत - Forest division market

वन मंडल मंडी की फॉरेस्ट रेंज द्रंग के नारला जंगल में एक बूटा बेटी नाम कार्यक्रम के तहत 71वें मंडल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने वन महोत्सव की अध्यक्षता की.

mandi
mandi
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:23 PM IST

मंडी: वन मंडल मंडी की फॉरेस्ट रेंज द्रंग के नारला जंगल में एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत 71वें मंडल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने वन महोत्सव की अध्यक्षता की.

इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि जल, जंगल, जमीन बहुमूल्य संपदा है. इनके संरक्षण से जीवन स्वस्थ है. प्रदेश भर में 21 जुलाई से एक बूटा बेटी के नाम योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है. सूबे भर में इस योजना को वन विभाग के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी अनमोल कार्यक्रम को भारत वर्ष में चलाया. 'एक बूटा बेटी के नाम' मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई योजना बेटी अनमोल योजना में एक यादगार मील पत्थर साबित हो रही है.

विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि वन मंडल मंडी में इस वर्ष सरकार ने 380 हेक्टेयर भूमि में लगभग तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें सरकार और वन विभाग की प्राथमिकता है कि चौड़े पत्तेदार व फलदार पौधों को अधिक से अधिक संख्या में रोपा जाए, ताकि वनों के उपर आश्रित लोगों को फायदा हो और पयावरर्ण संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके.

वन मंडलाधिकारी एसके कश्यप ने बताया कि नारला में आयोजित वन महोत्सव में विभाग ने दो सौ पौधे रोपने का सफल लक्ष्य रखा था, जो विधायक और स्थानीय जनता के सहयोग से पूरा किया गया. इस मौके पर विधायक जवाहर ठाकुर ने पांच बेटियों मृदुल प्रिया शर्मा पुत्री रंजना शर्मा, वृतिका पुत्री विकास यादव, दिव्यांशी ठाकुर पुत्री महेश कुमार, प्रियांशी पुत्री संजय कुमार, आरूषी पुत्री श्याम लाल को देवदार के पौधे वितरित किए.

साथ ही उनकी माताओं से आह्वान किया कि इस योजना के तहत घर में बेटी के नाम पौधा रोपें और यादगार स्वरूप पौधे का संरक्षण भी करें. उन्होंने कहा कि जंगलों में चीड़ के पौधों का प्रच्चलन धीरे-धीरे समाप्त हो गया है. विभाग ने जंगलों में देवदार, बान और फलदार पौधे ही रोपे जा रहे हैं ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों को वनों से लाभ मिले.

पढ़ें: IGMC के ई-ब्लॉक में लगेंगे CCTV कैमरे, टेंडर प्रक्रिया शुरू

मंडी: वन मंडल मंडी की फॉरेस्ट रेंज द्रंग के नारला जंगल में एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत 71वें मंडल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने वन महोत्सव की अध्यक्षता की.

इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि जल, जंगल, जमीन बहुमूल्य संपदा है. इनके संरक्षण से जीवन स्वस्थ है. प्रदेश भर में 21 जुलाई से एक बूटा बेटी के नाम योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है. सूबे भर में इस योजना को वन विभाग के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी अनमोल कार्यक्रम को भारत वर्ष में चलाया. 'एक बूटा बेटी के नाम' मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई योजना बेटी अनमोल योजना में एक यादगार मील पत्थर साबित हो रही है.

विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि वन मंडल मंडी में इस वर्ष सरकार ने 380 हेक्टेयर भूमि में लगभग तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें सरकार और वन विभाग की प्राथमिकता है कि चौड़े पत्तेदार व फलदार पौधों को अधिक से अधिक संख्या में रोपा जाए, ताकि वनों के उपर आश्रित लोगों को फायदा हो और पयावरर्ण संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके.

वन मंडलाधिकारी एसके कश्यप ने बताया कि नारला में आयोजित वन महोत्सव में विभाग ने दो सौ पौधे रोपने का सफल लक्ष्य रखा था, जो विधायक और स्थानीय जनता के सहयोग से पूरा किया गया. इस मौके पर विधायक जवाहर ठाकुर ने पांच बेटियों मृदुल प्रिया शर्मा पुत्री रंजना शर्मा, वृतिका पुत्री विकास यादव, दिव्यांशी ठाकुर पुत्री महेश कुमार, प्रियांशी पुत्री संजय कुमार, आरूषी पुत्री श्याम लाल को देवदार के पौधे वितरित किए.

साथ ही उनकी माताओं से आह्वान किया कि इस योजना के तहत घर में बेटी के नाम पौधा रोपें और यादगार स्वरूप पौधे का संरक्षण भी करें. उन्होंने कहा कि जंगलों में चीड़ के पौधों का प्रच्चलन धीरे-धीरे समाप्त हो गया है. विभाग ने जंगलों में देवदार, बान और फलदार पौधे ही रोपे जा रहे हैं ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों को वनों से लाभ मिले.

पढ़ें: IGMC के ई-ब्लॉक में लगेंगे CCTV कैमरे, टेंडर प्रक्रिया शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.