धर्मपुर/मंडी: मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की मंडप उप-तहसील निवासी युवक की मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने प्रयास शुरू कर हो चुकें हैं. अपने गृह संसदीय क्षेत्र के युवक की मदद के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन को चिट्ठी लिखकर युवक को वापिस अपने वतन लाने की मांग उठाई है.
बता दें कि मंडी जिला का धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. जहां के सांसद अनुराग ठाकुर हैं. वहीं, धर्मपुर के विधायक एवं राज्य सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और उनके स्पुत्र भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर भी युवक की मदद के लिए आगे आए हैं.
इन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को सारी स्थिति से अवगत करवाया. जिसके बाद सीएम ने विदेश मंत्रालय से बात करके युवक की हर संभव मदद करने की मांग उठाई है. रजत ठाकुर ने बताया कि युवक का वीडियो संदेश प्राप्त होने के तुरंत बाद से इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए थे.
आज सउदी अरब में भारतीय दूतावास के नुमाईंदे युवक के पास गए थे और उसका हालचाल जाना था. उन्होंने युवक के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि युवक की हरसंभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज से हिमाचल के MSME को भी मिलेगी संजीवनी, 55 हजार उद्योंगों को लाभ