मंडी: उच्च, प्राथमिक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने तकनीकी शिक्षा विभाग को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के कोर्स जैसे ड्रोन टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी शामिल करने के लिए कवायद आरंभ करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन शिक्षण संस्थानों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को भी कहा है. शुक्रवार को मंत्री रोहित ठाकुर ने सुंदरनगर स्थित तकनीकी शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विभाग की गतिविधियों को जाना.
निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल ने बताया कि वर्तमान में तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा 362 तकनीकी और वोकेशनल संस्थान चलाए जा रहे हैं. जिनमें 177 सरकारी और 185 गैर सरकारी संस्थान हैं. 177 सरकारी संस्थानों में से 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, 4 फार्मेसी कॉलेज, 16 बहुतकनीकी संस्थान और 151 आईटीआई शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षुओं के लिए अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है. जिससे वे प्रशिक्षण लेकर भविष्य में अपना रोजगार सुनिश्चित कर सके.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में करीब 12 हजार पद खाली पड़े हैं उनको भरने के लिए भी सरकार जल्द ही कदम उठाने जा रही है. वहीं, कई मामले कोर्ट में भी लंबित पड़े हैं जिनके निपटारे के लिए सरकार प्रयासरत है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई दुर्गम इलाकों के स्कूलों और कॉलेजों में स्टाफ की कमी है जिसे भी दूर करने का काम प्रदेश सरकार करेगी. वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निर्माणाधीन जेएनजीईसी बॉयज हॉस्टल के भवन और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, पूर्व विधायक कसुम्पटी सोहन लाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: आशा वर्करों ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात, न्यूनतम मानदेय और नीति बनाने की रखी मांग
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू से मिले करसोग ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता, रेडियोलॉजिस्ट का ट्रांसफर रोकने की उठाई मांग