मंडी: पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य मे लगी एक निजी कंपनी ने निर्माण सामग्री नेशनल हाइवे दयोड पर ही फेंक रखी है. जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है. नेशनल हाइवे पर दयोड के पास कंपनी का बेचिंग प्लांट है. जहां पर बजरी रखने के लिए कंपनी के पास पर्याप्त जगह नहीं है. जगह ना होने पर कंपनी ने बजरी नेशनल हाइवे पर ही फेंक रखी है.
बजरी सड़क किनारे पड़ी होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां आने जाने वाली गाड़ियों को परेशानी हो रही है. दोपहिया वाहनों के यहां स्किड होने का खतरा भी बना हुआ है. इसके अलावा यहां लंबा जाम लग रहा है. नेशनल हाइवे पर फैली बजरी के कारण कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन व पुलिस विभाग से गुहार लगाई है कि मौके से बजरी हटाई जाए और कार्रवाई अमल पर लाई जाए. इस बारे में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि बेचिंग प्लांट पर बड़ी गाड़ियां नही चढ़ पा रही हैं, इसीलिए बजरी व अन्य सामान को हाइवे पर उतार कर बाद में प्लांट तक ले जाया जा रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बंद हो गया था, लेकिन अनलॉक-1 को देखते हुए एक बार फिर पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य मे लगी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है.
कंपनी ने काम तो शुरू कर दिया, लेकिन ये काम लोगों के लिए आफत बना हुआ है. बजरी सड़क किनारे पड़ी होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मौके से बजरी हटाई जाए और कार्रवाई अमल पर लाई जाए.