मंडी: करसोग के करोल गांव से घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. कला अध्यापक ने घरेलू विवाद में पत्नी को तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. बचाव में आई मां और भाई को भी आरोपी ने जख्मी कर दिया. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया. दोनों महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शिक्षक झाबरराम और उसकी पत्नी मोनिका के बीच कहासुनी हो रही थी. विवाद इतना बढ़ गया कि झाबरराम ने तेजधार हथियार खोखरी से पत्नी के गर्दन पर कई वार कर दिए. इस दौरान उसने अपनी मां और भाई पर भी हमला किया.
पूर्व प्रधान ने पुलिस को दी सूचना
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि काओ पंचायत के पूर्व प्रधान ने फोन कर घटना की जानकारी थाना करसोग को दी. वहीं, आरोपी झाबरराम का कहना है कि पत्नी पर हमला उसने नहीं ब्लकि उसके भाई ने की है. गीतांजलि ठाकुर ने कहा की हेमचन्द के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हर गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: नाहन में खुद सड़कों पर उतरीं ASP बबीता राणा, नियम तोड़ने पर 1 दुकानदार का काटा चालान