ETV Bharat / state

अचानक धमाके के साथ फटा घरेलू गैस सिलेंडर, आग का नामोनिशान नहीं और उजड़ गया आशियाना

धमाके के साथ फटा घरेलू गैस सिलेंडर. धमाके से टूट गई घर की छत और दीवारें. आग का नामोनिशान नहीं.

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 5:11 AM IST

Updated : Mar 18, 2019, 10:10 AM IST

गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान

मंडी: उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत हल्यातर के बनौण-घुराणु गांव में अचानक धमाके के साथ सिलेंडर फटने से लोग दहशत में आ गए. घटना के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था. धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पर कहीं कोई आग नहीं लगी थी.

domestic gas cylinder burst
गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की देर रात को घुराणु गांव रहस्यमयी तरीके से सिलेंडर फट गया. गनीमत रही कि घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था. धमाके की आवाज सुन कर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर में गैस सिलेंडर फटा है, लेकिन कहीं कोई आग नहीं लगी.

domestic gas cylinder burst
गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान

रविवार सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घर में गैस का सिलेंडर फटने की जानकारी दी. धमाके की वजह से घर का छत और दीवारें तक हिल गई. जिस घर में सिलेंडर फटा वो मकान दो मंजिला है, जिसके बीच में लकड़ी के फट्टे डाले गए थे. धमाके के साथ फट्टे टूट कर नीचे गिर गए. जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी.

domestic gas cylinder burst
गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान

ग्राम पंचायत हल्यातर के प्रधान रोशन लाल ने बताया कि ये परिवार गरीब परिवार है और बीपीएल श्रेणी में आता है. इस धमाके में उनका लगभग एक लाख का नुकसान हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार की जल्द से सहायता प्रदान की जाए.

मंडी: उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत हल्यातर के बनौण-घुराणु गांव में अचानक धमाके के साथ सिलेंडर फटने से लोग दहशत में आ गए. घटना के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था. धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पर कहीं कोई आग नहीं लगी थी.

domestic gas cylinder burst
गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की देर रात को घुराणु गांव रहस्यमयी तरीके से सिलेंडर फट गया. गनीमत रही कि घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था. धमाके की आवाज सुन कर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर में गैस सिलेंडर फटा है, लेकिन कहीं कोई आग नहीं लगी.

domestic gas cylinder burst
गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान

रविवार सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घर में गैस का सिलेंडर फटने की जानकारी दी. धमाके की वजह से घर का छत और दीवारें तक हिल गई. जिस घर में सिलेंडर फटा वो मकान दो मंजिला है, जिसके बीच में लकड़ी के फट्टे डाले गए थे. धमाके के साथ फट्टे टूट कर नीचे गिर गए. जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी.

domestic gas cylinder burst
गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान

ग्राम पंचायत हल्यातर के प्रधान रोशन लाल ने बताया कि ये परिवार गरीब परिवार है और बीपीएल श्रेणी में आता है. इस धमाके में उनका लगभग एक लाख का नुकसान हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार की जल्द से सहायता प्रदान की जाए.


नौण-घुराणु गांव में रहस्यमई तरीके से फटा सिलेंडर, एक लाख का हुआ नुक्सान

सुंदरनगर (नितेश सैनी) उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत हल्यातर के बनौण-घुराणु गांव में गत रात को रहस्यमई तरीके से गैस का सिलेंडर फट गया। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत हल्यातर के प्रधान रोशन लाल ने बताया कि घुराणु गांव के सुख राम पुत्र दिलाराम के घर में रात को अचानक गैस का सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त घर के सभी सदस्य अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य घर का मौजूद नहीं था। जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। रात को जब सिलेंडर फटने का धमाका हुआ तो आसपास के लोगों ने भी उस धमाके को सुना परंतु किसी को भी यह पता नहीं चला कि पास के घर में गैस का सिलेंडर फटा है। हैरानी की बात यह थी कि गैस का सिलेंडर फटने के साथ कहीं पर भी कोई आग नहीं लगी। अगली सुबह जब सुखराम अपने घर में पहुंचा तो उसने देखा कि घर में गैस का सिलेंडर फटने की जानकारी मिली। धमाके की वजह से घर का छत और दीवारें तक हिल गई। यह घर दो मंजिला बना है जिसमें बीच में लकड़ी के फट्टे डाले गए थे। धमाके के साथ वह भी  टूट कर नीचे गिर गए थे परंतु कहीं भी आग का कोई नमोनिशान नहीं था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान ने बताया कि यह परिवार गरीब परिवार है और बीपीएल श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि इस धमाके में उनका लगभग एक लाख का नुकसान हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार की जल्द से यथासंभव सहायता प्रदान की जाए।
Last Updated : Mar 18, 2019, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.