सुंदरनगर/मंडी: शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रोगी कल्याण समिति का 60 लाख का बजट पारित किया गया. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में 9.40 करोड़ की लागत से चिकित्सकों व स्टाफ के लिए 40 आवास निर्मित किये जाएंगे. इन आवासों के बनने से अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ को सुविधा मिलेगी और आपातकाल में चिकित्सक निकट होने से मरीजों को भी फायदा मिलेगा.
नागरिक अस्पताल में 2.70 करोड़ की लागत से द्वितीय मंजिल का भी निर्माण किया जाएगा, जिसके टेंडर लोक निर्माण विभाग ने जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया अस्पताल में हर्जी वार्ड की मरम्मत के लिए 27 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में 12 करोड़ की लागत से मातृ-शिशु वार्ड का निर्माण पूरा हो गया है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका लोकार्पण करेंगे.
रोगी कल्याण समिति के सचिव एवं प्रभारी नागरिक अस्पताल डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने इस मौके पर गत वर्ष में खर्च किए गए पैसों का ब्यौरा पेश किया और चालू वित्त वर्ष में होने वाली प्रस्तावित आमदन की रुपरेखा पेश की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार के टेस्ट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. वर्तमान दरों पर ही मरीजों को टेस्ट की सुविधा जारी रहेगी.
वहीं, अस्पताल में स्पेशल वार्ड की दर 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई. बैठक में नागरिक अस्पताल को कायाकाल्प के तहत प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल की श्रेणी में तीसरा स्थान मिलने बधाई दी गई. बैठक में बीडीसी चेयरमैन सोहन लाल, बलविंद्र सोढी, नप की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, बरागी राम, अस्पताल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बीबी कौशल, डॉ. जितेंद्र रुदकी, पार्षद जितेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.