ETV Bharat / state

बरसात से पहले तैयारियों में जुटा मंडी प्रशासन, DC ने दिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश - अतिसंवेदनशील क्षेत्रों

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौरान तैयारियों को लेकर सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ये अधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.

DC Mandi
डीसी ने दिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश.
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:58 PM IST

मंडी: बरसात का मौसम को लेकर मंडी जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की प्रथम समीक्षा बैठक मंगलवार उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौरान तैयारियों को लेकर सभी विभागों में आपसी समंवय स्थापित करने के लिए विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ये अधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.

डीसी ने जिला अधिकारियों को कहा कि इन नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शीघ्र जारी किए जाएं ताकि किसी भी आपदा के समय तुरंत आपसी संपर्क कर राहत कार्यों में कोई देरी न आए.

वीडियो रिपोर्ट

सर्व वालंटियर्स को बरसात के मौसम से पहले किया जाएगा सक्रिय:

जिला में बरसात के मौसम के दौरान अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को पहले ही चिन्हित किया जा चुका है और इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दे दिए गए हैं ताकि भू-सख्लन वाले क्षेत्रों में किसी भी आपदा के समय मशीनरी तुरंत पहुंचाई जा सके. इसमें काफी एरिया फोर लेन में भी आता है, जिस बारे एनएचएआई से बात की जाएगी. लोक निर्माण विभाग के तहत भी जिला मंडी में जितने मार्ग हैं. उन बारे भी विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. जिला में आपदा मित्र वालंटियर्स भी आपदा के समय अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. इनके अलावा सर्व वालंटियर्स भी हैं इन सभी को बरसात के मौसम से पहले सक्रिय किया जाएगा.

सभी विभागों को प्री मानसून की तैयारी के निर्देश:
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्री मानसून से पहले पानी के स्रोत्र व अन्य नालियों की साफ-सफाई के बारे में संबधिंत विभागों को निर्देश दे दिए हैं. कुछ निर्देश पंचायतों के माध्यम से भी दिए जाएंगे ताकि पंचायत स्तर पर भी इस दिशा में शीघ्र काम किया जाए. संबंधित विभाग को जिला के समस्त स्कूलों के निरीक्षण के भी आदेश दे दिए गए हैं ताकि पता चल सके कि जिला में किसी स्कूल का भवन असुरक्षित तो नहीं है. विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि जिला में विद्युत खम्बों व तारों का समय पर निरीक्षण करें ताकि आपदा के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके. वन विभाग को निर्देश दिए गए कि जितने भी असुरक्षित वृक्ष गिरने के कगार पर हैं उनको समय पर हटा दिया जाए ताकि आपदा के समय किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो. राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर आपदा के समय यातायात बाधित न हो इसके लिए होम गार्ड्स की टीम को हमेशा तैयार रखा जाएगा. इस बारे भी संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. आने वाले दिनों में इन टीमों की तैनाती भी कर दी जाएगी.

डीसी की लोगों से अपील:

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि अपने घरों में पेयजल टंकियों की सफाई को समय रहते अपने स्तर पर कर लें ताकि मानसून मौसम के दौरान किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या न आए. बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान, जल शक्ति, लोक निर्माण और विद्युत विभाग के अधीशासी अभियन्ता उपस्थित थे.

मंडी: बरसात का मौसम को लेकर मंडी जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की प्रथम समीक्षा बैठक मंगलवार उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौरान तैयारियों को लेकर सभी विभागों में आपसी समंवय स्थापित करने के लिए विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ये अधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.

डीसी ने जिला अधिकारियों को कहा कि इन नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शीघ्र जारी किए जाएं ताकि किसी भी आपदा के समय तुरंत आपसी संपर्क कर राहत कार्यों में कोई देरी न आए.

वीडियो रिपोर्ट

सर्व वालंटियर्स को बरसात के मौसम से पहले किया जाएगा सक्रिय:

जिला में बरसात के मौसम के दौरान अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को पहले ही चिन्हित किया जा चुका है और इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दे दिए गए हैं ताकि भू-सख्लन वाले क्षेत्रों में किसी भी आपदा के समय मशीनरी तुरंत पहुंचाई जा सके. इसमें काफी एरिया फोर लेन में भी आता है, जिस बारे एनएचएआई से बात की जाएगी. लोक निर्माण विभाग के तहत भी जिला मंडी में जितने मार्ग हैं. उन बारे भी विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. जिला में आपदा मित्र वालंटियर्स भी आपदा के समय अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं. इनके अलावा सर्व वालंटियर्स भी हैं इन सभी को बरसात के मौसम से पहले सक्रिय किया जाएगा.

सभी विभागों को प्री मानसून की तैयारी के निर्देश:
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्री मानसून से पहले पानी के स्रोत्र व अन्य नालियों की साफ-सफाई के बारे में संबधिंत विभागों को निर्देश दे दिए हैं. कुछ निर्देश पंचायतों के माध्यम से भी दिए जाएंगे ताकि पंचायत स्तर पर भी इस दिशा में शीघ्र काम किया जाए. संबंधित विभाग को जिला के समस्त स्कूलों के निरीक्षण के भी आदेश दे दिए गए हैं ताकि पता चल सके कि जिला में किसी स्कूल का भवन असुरक्षित तो नहीं है. विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि जिला में विद्युत खम्बों व तारों का समय पर निरीक्षण करें ताकि आपदा के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके. वन विभाग को निर्देश दिए गए कि जितने भी असुरक्षित वृक्ष गिरने के कगार पर हैं उनको समय पर हटा दिया जाए ताकि आपदा के समय किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो. राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर आपदा के समय यातायात बाधित न हो इसके लिए होम गार्ड्स की टीम को हमेशा तैयार रखा जाएगा. इस बारे भी संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. आने वाले दिनों में इन टीमों की तैनाती भी कर दी जाएगी.

डीसी की लोगों से अपील:

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि अपने घरों में पेयजल टंकियों की सफाई को समय रहते अपने स्तर पर कर लें ताकि मानसून मौसम के दौरान किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या न आए. बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान, जल शक्ति, लोक निर्माण और विद्युत विभाग के अधीशासी अभियन्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.