धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर के नेतृत्व में पिछले 11 दिन से अलग अलग जगह धरना प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में उन्होंने धर्मपुर उपमंडल के मढ़ी में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धर्मपुर कांग्रेस ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है और जहां महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं, किसानों पर भी केंद्र सरकार ने कैंची इसलिए चलाई है ताकि वह अपना मुंह न खोल सके. उन्होंने कहा कि किसान बिल इसीलिए लाया है ताकि किसान ज्यादा न बोल पाये. धर्मपुर उपमंडल के मढ़ी में अटल विद्यालय खोला जा रहा है जो कि बोर्डिंग होगा और इसमें गरीब बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे.
धर्मपुर कांग्रेस ने कहा कि मढ़ी पाठशाला को बंद किया जा रहा है और इसकी जगह अब बोर्डिंग अटल पाठशाला होगी. क्षेत्र के लोग गरीब हैं और वह इतना खर्चा वहन नहीं कर पाएंगे. इससे करीब चार-पांच पंचायतों के बच्चों को भारी नुक्सान होगा. धर्मपुर में केवल घोषणाएं हो रही हैं, जमीन पर कोई कार्य नहीं हो रहा है. धर्मपुर में एचआरटीसी का डिपो इसका जिता जागता सबूत है. वीरवार को सरकाघाट में इस अभियान का समापन हो रहा है और सभी लोग सरकाघाट पंहुचकर इसका समर्थन करें.
ये भी पढ़ें - मंडी में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, SP ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि