धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर के थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों को सख्ती से नियमों का पालन करवा रहे हैं. पुलिस की सख्ती से अब लोग भी घरों से मास्क लगाकर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं.
सोमवार को थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने धर्मपुर बाजार में स्वयं खड़े होकर बाजार में आने वाली गाड़ियों के चालान काटे व उन्हें हिदायत दी कि अगर वह दोबारा गाड़ी लेकर बाजार आए तो, फिर उनकी गाड़ी को जब्त कर दिया जाएगा.
वहीं, डीएसपी सकरघाट चन्द्रपाल ने कहा कि धर्मपुर व सरकाघाट दोनों जगह के थानों व पुलिस चौकियों को आदेश जारी किए हैं कि जो भी व्यक्ति बिना वजह बाजार में घूमता मिलता है और गाड़ी को बाजार में ले आता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में लॉकडाउन का उल्लघंन सहन नहीं किया जाएगा.
पढे़ंः लोगों की घर वापसी के लिए बसें नहीं चलाएगा HRTC, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का निगम ने किया खंडन