धर्मपुर/मंडी: सिविल अस्पताल धर्मपुर में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए मंडल भाजपा ने एक एंबुलेंस भेंट की है. इस एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा है. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने यह एम्बुलेंस धर्मपुर भाजपा मंडल की ओर से अस्पताल प्रशासन को भेंट की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया.
धर्मपुर में बन रहा 100 बिस्तरों का अस्पताल
प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा. धर्मपुर में 100 बिस्तरों का अस्पताल बन रहा है. इसका कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है, जो जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ धर्मपुर में ही संधोल सिविल अस्पताल व टीहरा सिविल अस्पताल का कार्य भी चला हुआ है.
इलेक्ट्रिक वैन का भी किया शुभारंभ
वहीं, इस मौके पर धर्मपुर सिविल अस्पताल को फेस मास्क व ग्लब्ज भी भेंट किया. एचआरटीसी की छोटी इलेक्ट्रिक वैन का भी शुभारंभ किया. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को हल्कें में न लें. सरकार की ओर से जो नियम बनाए गए हैं, उनका सख्ती से पालन करें. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. बेवजह घर से बाहर न निकलें और नियमों का पालन करें.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, मंडल महामंत्री प्रताप सकलानी, देशराज पालसरा सहित अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र व उनकी पूरी टीम मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन शिमला पुलिस दिखी मुस्तैद, नियमों का उल्लंघन करने पर की जा रही कार्रवाई