मंडी: सोलन जिला के मेडिकल प्रैक्टिशनर व किसान देवराज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में उतरे हैं. देवराज इन दिनों हिमाचल की राजनीति में चर्चा में है. वे प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.
देवराज भारद्वाज की कुल चल-अचल संपत्ति 69 करोड़ है. बावजूद इसके उनके पास अपनी कार तक नहीं है. वे बस के माध्यम से सफर तय कर इन दिनों मंडी लोकसभा सीट में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. देवराज भारद्वाज मूल रूप से सोलन की कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले हैं.
भारद्वाज के पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है, जिस पर देवदार के घने जंगल और पलम व आड़ू के बगीचे हैं. उनकी जमीन की कीमत करीब 66 करोड़ रुपये है. देवराज के पास 83 हजार नकदी और एक स्कूटी है. उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है.देवराज के दो बेटे हैं जो अपना कारोबार करते हैं. बता दें कि देवराज भारद्वाज 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2012 में उन्होंने पहली बार सोलन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वहीं, 2014 के आम चुनाव में वे हमीरपुर सीट से अपना भाग्य आजमा चुके हैं.
इस बार वे मंडी लोकसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर फिर से चुनाव मैदान में उतरे हैं. बता दें कि अब तक उनको हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. देवराज का कहना है कि सभी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोगों के बारे में कम और अपने बारे में ज्यादा सोचते हैं. देवराज ने कहा कि वे इस बार वो निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतकर वो समाज सेवा करना चाहते हैं. बता दें कि देवराज अब तक कुल तीन चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें उन्हें हार मिली है, बावजूद इसके उनका हौसला बरकरार है. इस बार वो चौथी बार मंडी लोकसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.