मंडी: देश के अधिकतर हिस्से में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, होटल खुल चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन्हें खोलने के लिए 4 जून को दिशानिर्देश जारी किये थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक मॉल, रेस्तरां और दफ्तर जाते समय सभी लोगों को सुरक्षा उपाय का पालन करना होगा. मंदिर में प्रसाद वितरण पर पाबंदी लगाई गई है.
वहीं, हिमातल में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलो को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों पर जाने पर रोक के बावजूद लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर स्थित रोहांडा से भी जिला के अराध्य देव कमरूनाग जाने के मार्ग पर मंदिर जाने के लिए लोगों की आवाजाही दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने पंचायत भवन रोहांडा में पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल और देव कमेटी कमरुनाग सुकेत रोहांडा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी को सहयोग देने के साथ बार-बार आग्रह करने के बावजूद लोगों द्वारा नियमों की उल्लंघना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया.
बता दें कि जिला में मंदिरों के कपाट अभी भी बंद हैं और इसके बावजूद उपायुक्त मंडी के आदेशों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, दुनी चंद ठाकुर प्रधान देव कमेटी कामरूनाग सुकेत रोहांडा ने कहा कि अभी मंदिर के कपाट पूरे तरीके से बंद पड़े हैं. मंदिर में शीश नवाने से कोई भी फायदा नहीं है. जब मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान से खुलेंगे तभी सही मायने में देव दर्शन का फल मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 15 जून संक्रान्ति के दिन भी सिर्फ कमेटी के लोग ही भाग लेकर मात्र औपचारिकता करेंगे. मामले पर प्रकाश चंद मिश्रा थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर ने कहा कि बार-बार प्रशासन और पुलिस की ओर से देव कमरूनाग मंदिर नहीं जाने के लिए लोगों को कहा गया है. उन्होंने कहा कि अगर समझाने पर भी लोग नहीं मानते है तो उनको जुर्माने के साथ कड़ी सजा का प्रावधान है.