ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सव के लिए रवाना हुए देव कमरूनाग, 20 फरवरी को पहुंचेंगे मंडी - dev kamrunag mandi

मंडी में शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए देव कमरूनाग अपने मूल स्थान जहल से मंडी के लिए रवाना हो गए हैं. वह 20 फरवरी को दोपहर बाद मंडी पहुंचेंगे.

Dev Kamarunag leaves for Shivratri festival
शिवरात्रि महोत्सव के लिए रवाना हुए देव कमरूनाग
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 1:33 PM IST

मंडी: मंडी जनपद के अराध्य माने जाने वाले बड़ा देव कमरूनाग अपने मूल स्थान जहल से मंडी के लिए रवाना हो गए हैं. 80 किलोमीटर का पैदल सफर करने के बाद देव कमरूनाग अपने दलबल के साथ 20 फरवरी को शाम 3 बजे मंडी पहुंचेंगे. देव कमरूनाग के मंडी पहुंचने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज होगा. यह परपंरा सदियों से चली आ रही है.

देव कमरूनाग साल में सिर्फ एक बार शिवरात्रि महोत्सव के दौरान ही मंडी आते हैं और 8 दिनों तक मंडी शहर के प्राचीन टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं. शुक्रवार सुबह देव करूनाग अपने दलबल के साथ मंडी के लिए रवाना हुए. उनके साथ पुलिस की तरफ से दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अगले सात दिनों तक देव कमरूनाग रास्ते में अपने भक्तों के घरों पर रूककर उन्हें आशीवार्द देंगे. 20 फरवरी को डीसी ऋग्वेद ठाकुर मंडी में देव कमरूनाग का स्वागत करेंगे. देव कमरूनाग के कारदार भीष्म सिंह ने बताया कि देव कमरूनाग मंडी के लिए रवाना हो गए हैं और सात दिनों की पैदल यात्रा के बाद देवता की प्रतिमा छोटी काशी पहुंचेगी.

बता दें कि देव कमरूनाग को मंडी जनपद का बड़ा देव माना गया है और इनके भक्त न सिर्फ मंडी में बल्कि देश सहित विदेशों में भी हैं. देव कमरूनाग के प्रति जिला के लोगों की अटूट आस्था और श्रद्धा है. 8 दिनों तक देव कमरूनाग के मंडी विराजने के दौरान लाखों की संख्या में भक्त उनके दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन प्रवास के अंतिम दिन इंदौरा विस का दौरा करेंगे CM, ये रहेगा शेड्यूल

मंडी: मंडी जनपद के अराध्य माने जाने वाले बड़ा देव कमरूनाग अपने मूल स्थान जहल से मंडी के लिए रवाना हो गए हैं. 80 किलोमीटर का पैदल सफर करने के बाद देव कमरूनाग अपने दलबल के साथ 20 फरवरी को शाम 3 बजे मंडी पहुंचेंगे. देव कमरूनाग के मंडी पहुंचने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज होगा. यह परपंरा सदियों से चली आ रही है.

देव कमरूनाग साल में सिर्फ एक बार शिवरात्रि महोत्सव के दौरान ही मंडी आते हैं और 8 दिनों तक मंडी शहर के प्राचीन टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं. शुक्रवार सुबह देव करूनाग अपने दलबल के साथ मंडी के लिए रवाना हुए. उनके साथ पुलिस की तरफ से दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अगले सात दिनों तक देव कमरूनाग रास्ते में अपने भक्तों के घरों पर रूककर उन्हें आशीवार्द देंगे. 20 फरवरी को डीसी ऋग्वेद ठाकुर मंडी में देव कमरूनाग का स्वागत करेंगे. देव कमरूनाग के कारदार भीष्म सिंह ने बताया कि देव कमरूनाग मंडी के लिए रवाना हो गए हैं और सात दिनों की पैदल यात्रा के बाद देवता की प्रतिमा छोटी काशी पहुंचेगी.

बता दें कि देव कमरूनाग को मंडी जनपद का बड़ा देव माना गया है और इनके भक्त न सिर्फ मंडी में बल्कि देश सहित विदेशों में भी हैं. देव कमरूनाग के प्रति जिला के लोगों की अटूट आस्था और श्रद्धा है. 8 दिनों तक देव कमरूनाग के मंडी विराजने के दौरान लाखों की संख्या में भक्त उनके दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन प्रवास के अंतिम दिन इंदौरा विस का दौरा करेंगे CM, ये रहेगा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.