मंडी: केंद्र सरकार को आपदा की इस घड़ी में सहानुभूति जताने की बजाए, जल्द से जल्द दिल खोल कर हिमाचल प्रदेश की सहायता करनी चाहिए. यह बात डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी दौरे के दौरान कही. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी दौरे के दौरान बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने जल शक्ति विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की.
केंद्र से मांगी मदद: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार राहत कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में बीते 72 घंटों से हालात चिंताजनक थे. इसलिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हमेशा वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ती है. इसको लेकर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द प्रदेश की मदद करनी चाहिए.
कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बचाव कार्यों को लेकर फील्ड में मशीनरी पूरी तरह से काम कर रही है. प्रदेश में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. सभी जिलों में राहत कार्यों की समीक्षा की जा रही है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कई जगह पर रास्ते बंद होने के कारण एचआरटीसी की बसें फंसी हुई हैं. मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग खुलने के बाद बसों को सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा.
'मंडी में जल्द मिलेगा साफ पानी': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में जल त्रासदी के बाद राहत कार्य अभियान चला हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. मंडी क्षेत्र में पानी की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में जानकारी ली है और पानी की व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी क्षेत्र के लोगों को जल्द ही साफ सुथरा पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.
राहत शिविरों में करीब 200 लोग: बता दें कि प्रशासन द्वारा मंडी के ब्यास सदन और गुरुद्वारे में राहत शिविरों का निर्माण किया गया है. प्रशासन ने बाढ़ के खतरे के चलते इन राहत शिविरों में 200 के करीब लोगों को ठहराया है. राहत शिविरों में लोगों के ठहरने, भोजन, पानी, दवाओं की पूरी व्यवस्था की गई है. इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, कांग्रेस नेता चेतराम ठाकुर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, एसपी सौम्या साबशिवन, एडीसी निवेदिता नेगी, एडीएम अश्वनी कुमार, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता उपेन्द्र वैद्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: Himachal Rain: NH बहाली के लिए सरकार ने नितिन गडकरी से मांगी मदद, NHAI सचिव पहुंचे हिमाचल