नेरचौक में शुरू हुआ समर्पण निधि अभियान, राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा जाएगा धन - विश्व हिंदू परिषद
विश्व हिंदू परिषद हिमाचल की ओर से समर्पण निधि अभियान शनिवार को नेरचौक स्थित राणा मार्केट शिव मंदिर के प्रांगण से शुरू किया गया. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्रीमान लेखराज राणा ने सभी महात्माओं द्वारा दिये गए समर्पण निधि के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर समर्पण निधि इकठ्ठा करेंगे और राम मंदिर निर्माण के लिए सभी अपना सहयोग देंगे.
मंडी: राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने को पूरा देश तत्पर है. विश्व हिंदू परिषद हिमाचल की ओर से समर्पण निधि अभियान शनिवार को नेरचौक स्थित राणा मार्केट शिव मंदिर के प्रांगण से शुरू किया गया.
जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हिमाचल के कार्यकारी सदस्य व प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम में हवन पाठ के साथ समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ किया गया.
संत महात्माओं दे रहे सहयोग
उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने एक लाख का चेक प्रदान किया और ललित पाठक ने भी एक लाख का सहयोग दिया और सभी संत महात्माओं ने भी आगे आकर पूरा सहयोग दिया. जिसमें महाराज लोबस दास, स्वामी सोहम दास, स्वामी सोहम गिरी, स्वामी पदम गिरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, किसान संघ, हिंदू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच के सभी सदस्य शामिल रहे.
घर-घर जाकर समर्पण निधि इकठ्ठा करेंगे कार्यकर्ता
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्रीमान लेखराज राणा ने सभी महात्माओं द्वारा दिये गए समर्पण निधि के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर समर्पण निधि इकठ्ठा करेंगे और राम मंदिर निर्माण के लिए सभी अपना सहयोग देंगे.
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष लेख राणा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी मिल्कफेड के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा, गुरुदेव शर्मा, गोविंद ठाकुर, कमल शर्मा, सुरेंद्र कुमार, लहर ठाकुर, राकेश ठाकुर, यशवंत सिंह, तेज लाल शर्मा. टेक चंद. सागर कोंडल उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः शिमला के DDU अस्पताल में ओपीडी शुरू, पहले दिन 114 मरीजों की हुई जांच