ETV Bharat / state

करसोग सिविल अस्पताल : SDM ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए लिया जायजा, जानें रोज कितने टेस्ट होंगे

प्रदेश में कोरोना की लहर को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया. इसके लिए सिविल अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया (covid Health Center in Karsog)जाएगा. इसको लेकर सोमवार को एसडीएम ने सिविल अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम सन्नी शर्मा ने अस्पताल के सभी वार्डों सहित लैब और परिसर का निरीक्षण (Karsog SDM inspected hospital)किया.

Karsog Civil Hospital
करसोग सिविल अस्पताल
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:59 PM IST

करसोग: प्रदेश में कोरोना की लहर को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया. इसके लिए सिविल अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया (covid Health Center in Karsog)जाएगा. इसको लेकर सोमवार को एसडीएम ने सिविल अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम सन्नी शर्मा ने अस्पताल के सभी वार्डों सहित लैब और परिसर का निरीक्षण (Karsog SDM inspected hospital)किया.अस्पताल पहुंची अधिकारियों की टीम ने ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा और पाया कि यह सही तरह से काम कर रहा है.

वॉर्ड तक ऑक्सीजन की सप्लाई सही तरह से पहुंच रही. ऐसे में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती तो उसे अब मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट नहीं किया जाएगा. वहीं, प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहा. इस तरह सिविल अस्पताल में रोजाना कोरोना के 200 से अधिक टेस्ट होंगे. इसके अतिरिक्त प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को भी टेस्टिंग(Primary Health Center Karsog) बढ़ाने को कहा गया. करसोग में स्थित सभी कार्यालयों में अब कर्मचारी 50 फीसदी क्षमता के साथ अपनी सेवाएं देंगे. ऐसे में एहतियातन कर्मचारियों के भी कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे.

कोविड फैलने से रोकने को प्रशासन ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है. लोगों को बिना मास्क घरों से बाहर नहीं निकलने को गया गया. इसी तरह से सार्वजनिक स्थानों में भी लोगों को उचित दूरी के नियमों की पालना करनी होगी. इसके बाद भी अगर आदेशों की अवहेलना होती होगी तो कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया प्रदेश में कोविड के केस बढ़ रहे . इसको देखते हुए सिविल अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा. जिसका जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट अच्छे से कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें :बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

करसोग: प्रदेश में कोरोना की लहर को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया. इसके लिए सिविल अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया (covid Health Center in Karsog)जाएगा. इसको लेकर सोमवार को एसडीएम ने सिविल अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम सन्नी शर्मा ने अस्पताल के सभी वार्डों सहित लैब और परिसर का निरीक्षण (Karsog SDM inspected hospital)किया.अस्पताल पहुंची अधिकारियों की टीम ने ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा और पाया कि यह सही तरह से काम कर रहा है.

वॉर्ड तक ऑक्सीजन की सप्लाई सही तरह से पहुंच रही. ऐसे में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त अगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती तो उसे अब मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट नहीं किया जाएगा. वहीं, प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहा. इस तरह सिविल अस्पताल में रोजाना कोरोना के 200 से अधिक टेस्ट होंगे. इसके अतिरिक्त प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को भी टेस्टिंग(Primary Health Center Karsog) बढ़ाने को कहा गया. करसोग में स्थित सभी कार्यालयों में अब कर्मचारी 50 फीसदी क्षमता के साथ अपनी सेवाएं देंगे. ऐसे में एहतियातन कर्मचारियों के भी कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे.

कोविड फैलने से रोकने को प्रशासन ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है. लोगों को बिना मास्क घरों से बाहर नहीं निकलने को गया गया. इसी तरह से सार्वजनिक स्थानों में भी लोगों को उचित दूरी के नियमों की पालना करनी होगी. इसके बाद भी अगर आदेशों की अवहेलना होती होगी तो कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया प्रदेश में कोविड के केस बढ़ रहे . इसको देखते हुए सिविल अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा. जिसका जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट अच्छे से कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें :बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.