ETV Bharat / state

Mandi Accident News: चूड़ियां लेने बाजार गई थी बूढ़ी महिला, HRTC बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक बूढ़ी महिला HRTC की बस के नीचे आ गई. आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Death of an old woman in Mandi
HRTC बस के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 3:45 PM IST

मंडी: सोमवार को सरकाघाट बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर HRTC के बस के टायर के नीचे आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सरकाघाट बाजार में चूड़ियां पहनने आई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, बस चालक को भी हिरासत में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. घटना जिस स्थान पर हुई वहां पहले ही ब्लैक स्पॉट बना हुआ है और यहां पर अवैध रूप से कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जिस कारण विपरीत दिशा से आने वाली गाड़ी का पता ही नहीं चलता है और आए दिन यहां पर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.

पुलिस ने हिरासत में लिया ड्राइवर: मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे के करीब एचआरटीसी की बस (HP 28-4042) बस स्टैंड में प्रवेश कर रही थी और देखते ही देखते एक वृद्ध महिला बस के फ्रंट टायर के नीचे आ गई. महिला को बस के नीचे आते देख लोगों ने शोर मचाया और वहां पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिस के जवानों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और बस स्टैंड पर खड़ी बस को भी कब्जे में ले लिया है.

मृतक महिला की पहचान: मृतक महिला की पहचान रोशनी देवी 71 पत्नी रत्न चंद गांव व डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है. मृतक महिला अपने पीछे पति एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गई है. एक बेटे की दो माह पहले ही मौत हुई थी. पुलिस ने चालक पर गैर ईरादतन हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूड़ियां पहनने बाजार आई थी महिलाः मृतक महिला बाजार आज सुबह में चूड़ियां पहनने के लिए आई थी. बाजार में चूड़ियां पहनने के बाद घर जाने के लिए महिला बस स्टैंड पहुंची. महिला जैसे ही दूसरी बस के सामने से गुजरी और एचआरटीसी की बस के नीचे आ गईं. सरकाघाट डीएसपी कुलदीप ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read Also- NIRF Ranking: देश के बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी, जानें हिमाचल से किसे मिली जगह ?

मंडी: सोमवार को सरकाघाट बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर HRTC के बस के टायर के नीचे आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सरकाघाट बाजार में चूड़ियां पहनने आई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, बस चालक को भी हिरासत में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. घटना जिस स्थान पर हुई वहां पहले ही ब्लैक स्पॉट बना हुआ है और यहां पर अवैध रूप से कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जिस कारण विपरीत दिशा से आने वाली गाड़ी का पता ही नहीं चलता है और आए दिन यहां पर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.

पुलिस ने हिरासत में लिया ड्राइवर: मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे के करीब एचआरटीसी की बस (HP 28-4042) बस स्टैंड में प्रवेश कर रही थी और देखते ही देखते एक वृद्ध महिला बस के फ्रंट टायर के नीचे आ गई. महिला को बस के नीचे आते देख लोगों ने शोर मचाया और वहां पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिस के जवानों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और बस स्टैंड पर खड़ी बस को भी कब्जे में ले लिया है.

मृतक महिला की पहचान: मृतक महिला की पहचान रोशनी देवी 71 पत्नी रत्न चंद गांव व डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है. मृतक महिला अपने पीछे पति एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गई है. एक बेटे की दो माह पहले ही मौत हुई थी. पुलिस ने चालक पर गैर ईरादतन हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूड़ियां पहनने बाजार आई थी महिलाः मृतक महिला बाजार आज सुबह में चूड़ियां पहनने के लिए आई थी. बाजार में चूड़ियां पहनने के बाद घर जाने के लिए महिला बस स्टैंड पहुंची. महिला जैसे ही दूसरी बस के सामने से गुजरी और एचआरटीसी की बस के नीचे आ गईं. सरकाघाट डीएसपी कुलदीप ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read Also- NIRF Ranking: देश के बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी, जानें हिमाचल से किसे मिली जगह ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.