सुंदरनगरः बीएसएल जलाशय से वीरवार को एक शव मिलने पर सनसनी फैल गई. बीते 6 मार्च को बीएसएल कालोनी पुलिस थाना में 40 वर्षीय संजीव कुमार बीबीएमबी कॉलोनी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की जा रही थी.
इसी दौरान वीरवार सुबह बीएसएल पुलिस थाना में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीएसएल जलाशय पर स्थित शीशमहल में एक शव होने की सूचना मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एएसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर बीबीएमबी कर्मियों की सहायता से शव को जलाशय से बाहर निकाला गया.
जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने शव की बरामदगी की सूचना गुमशुदा संजीव के परिवार को भी की गई. शव की शिनाख्त गुमशदा संजीव कुमार के रूप में परिजनों द्वारा की गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जा में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर ले जाया गया.
वहीं, पुलिस ने मृतक संजीव कुमार के विसरा को प्रिजर्व कर फॉरेंसिक लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक संजीव कुमार अपने पीछे पत्नी, माता-पिता, भाई सहित दो बच्चे छोड़ गया है. मृतक संजीव कुमार बीबीएमबी जल विभाग में दिहाड़ीदार था.
मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा गुमशदा संजीव कुमार के शव को बीएसएल जलाशय पर स्थित शीशमहल से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में सीआरपीसी की धारा 174 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर: इस इमारत की 1-1 ईंट मुंबई ले जाना चाहते थे शशि कपूर