ETV Bharat / state

DC मंडी ने किया बैठक का आयोजन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिकारियों को दिए निर्देश - मंडी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरू दिशा- निर्देश जारी किए.

DC Mandi organizes meeting with officials
DC मंडी ने किया बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 12:00 PM IST

मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को अपने क्षेत्र में पंचायतों में एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर परिषद मंडी को भिजवाने की स्थायी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए 75 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करेगी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचायतों में टिकाऊ परिसंपत्तियों के निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें वर्तमान में जिले में चल रही सातवीं आर्थिक गणना 2019 में सहयोग करने को लेकर जागरूक करें.

वीडियो रिपोर्ट

बैठक के दौरान उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिलाभर में जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किए जा रहे हैं. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को इस अभियान के तहत अपने क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: द्वापर युग से जुड़ा है ममलेश्वर मंदिर इतिहास, 5 हजार साल से जल रहा है अग्निकुंड

मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को अपने क्षेत्र में पंचायतों में एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर परिषद मंडी को भिजवाने की स्थायी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए 75 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करेगी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचायतों में टिकाऊ परिसंपत्तियों के निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें वर्तमान में जिले में चल रही सातवीं आर्थिक गणना 2019 में सहयोग करने को लेकर जागरूक करें.

वीडियो रिपोर्ट

बैठक के दौरान उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिलाभर में जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किए जा रहे हैं. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को इस अभियान के तहत अपने क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: द्वापर युग से जुड़ा है ममलेश्वर मंदिर इतिहास, 5 हजार साल से जल रहा है अग्निकुंड

Intro:मंडी। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को अपने क्षेत्र में पंचायतों में एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर परिषद मंडी को भिजवाने की स्थायी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। वह ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।


Body:उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ तय बनाएं कि पंचायतों के कलस्टर बना कर सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया जाए और फिर पूरे ब्लॉक से एकत्रित प्लास्टिक को एक साथ नगर परिषद मंडी के बिंद्राबणी प्लांट पहुंचाया जाए। नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए 75 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करेगी। उपायुक्त ने पंचायतों में टिकाऊ परिसंपत्तियों के निर्माण पर जोर दिया। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र में विकास कार्यों में टिकाऊ परिसम्पत्तियों के निर्माण पर ध्यान दें, जिनका प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिले। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को कहा कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें वर्तमान में जिले में चल रही सातवीं आर्थिक गणना 2019 में सहयोग करने को लेकर जागरूक करें। उनसे अपने क्षेत्रों में सरकार द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को अपना सहयोग देने का आग्रह करें ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा हो सके। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश भर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके तहत जिलाभर में जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किए जा रहे हैं। बीडीओ इस अभियान के तहत अपने क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौंपंे।
उपायुक्त ने बैठक में योजना विभाग व पंचायती राज विभाग से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की और कार्यों को गति देने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बाइट - ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी


Conclusion:बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा, जिला योजना अधिकारी जवाहर लाल, जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह, सभी बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.