धर्मपुर-मंडीः पिछले कई दिनों से हिमाचल में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इससे किसानों का कटाई व थ्रेसिंग का काम भी रूक गया है.
इन दिनों धर्मपुर विस क्षेत्र में गंदम कटाई व थ्रेसिंग का कार्य जोरों पर चला हुआ है, किसान आजकल सुबह घर से निकलते हैं और शाम को ही अपने घर वापस पहुंचते हैं, लेकिन लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे मुर्झा गए हैं.
धर्मपुर के किसान राजपाल ने बताया कि किसानों को इस बार उम्मीद थी कि इस बार बंपर फसल होगी और पिछले कई वर्षों से जो उन्हें खेतीबाड़ी में नुकसान उठाना पड़ रहा था, उससे कुछ राहत मिल जाएगी. किसानों ने जो गंदम की कटाई की थी, वह खेतों में बारिश से भीगने के कारण सड़ने की कगार पर पहुंच गई है.
किसानों ने प्रदेश सरकार व कृषि विभाग से मांग की है कि वह किसानों को नुक्सान का जायजा लेकर उन्हें राहत राशि दिलवाएं, जिससे किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सके.
इसके साथ ही किसानों की खेती को जंगली जानवर व आवार पशु बर्बाद कर रहे हैं और इस बार किसानों की अच्छी फसल हुई है, तो वह लगातार हो रही बारिश से खराब हो रही है. जिससे अब किसानों ने खेतीबाड़ी से तौबा करना शुरू कर दिया है.
वहीं, जब इस बारे में कृषि विभाग धर्मपुर के कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप गुलेरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है और विभाग इसका आकलन करके इसकी रिर्पोट उच्च अधिकारियों को भेजेगा.
पढ़ेंः लॉकडाउन का साइड इफेक्ट: ऑनलाइन क्लास से टेंशन में अभिभावक! बच्चों की आंखों पर पड़ रहा असर