मंडी : जिला में शहरी निकायों के समस्त पार्षदों को अपने अपने वार्ड का निगरानी अधिकारी बनाया गया है. वे अपने अधिकार क्षेत्र में हाल ही में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों से आए लोगों की पहचान कर डाटा तैयार करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इसे लेकर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने आदेश जारी किए हैं.
जारी आदेश के मुताबिक समस्त पार्षद सम्बन्धित क्षेत्र में हाल ही में विदेश यात्रा और अन्य राज्यों से आए हरेक व्यक्ति की पहचान एवं डाटोबेस में नाम दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे. इस प्रकार की ट्रैवल हिस्ट्री वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी डाटाबेस से न होने पर सम्बन्धित एसडीएम, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद या शहरी निकाय सचिव के जरिए उसे तुरन्त डाटाबेस में दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा पार्षद विदेश यात्रा इतिहास वाले या अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को लेकर निगरानी और सतर्कता बनाए रखेंगे और यह सुनिश्चि करेंगे कि वे लोग सख्ती से होम क्वारंटाइन का पालन करें.
पार्षद किसी भी कारण से राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों पर भी नजर बनाए रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वे कोरोना संक्रमण के विरूद्ध समस्त सावधानियां बरतें और संबंधित शहरी निकाय क्षेत्र में वापिस लौटने पर होम क्वारंटाइन का पालन करें.
पार्षदों को यह भी जिम्मा दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि ट्रैवल हिस्ट्री वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नजर आएं तो तुरन्त उसकी सूचना सम्बन्धित एसडीएम या कार्यकारी अधिकारी और सचिव को दी जाए. वे नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा कर्फ्यू आदेशों की अवहेलना पर तुरन्त सम्बन्धि एसडीएम को सूचना देना भी सुनिश्चित करेंगे.