मंडी: कोरोना महामारी के इस दौर में मंडी जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां कोरोना संक्रमित युवक को अंतिम संस्कार के लिए फिटनेस एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट गोपी युवक मंडल मंगयाल लडभड़ोल के स्वयं सेवकों ने बांस के डंडों के सहारे कंधे पर उठाकर श्मशान घाट पहुंचाया .
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में सहारा बने स्वयं सेवक
बता दें फिटनेस एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट गोपी युवक मंडल मंगयाल लडभड़ोल के स्वयं सेवक लगातार पीड़ित परिवारों का सहारा बन रहे हैं. इस मुश्किल समय में वह संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं और मृतकों को श्मशान घाट तक पहुंचाने में भी पीड़ित परिवारों का सहारा बन रहे हैं.
शवों को बांस के डंडों के सहारे कंधों पर उठाकर पहुंचाया श्मशान घाट
मंडल के सदस्य गोपाल ठाकुर ने बताया कि रविवार को ग्वाला एवं पंजालग गांवों में कोरोना संक्रमण के शिकार हुए लोगों के शवों को श्मशान परिजनों को सुपुर्द करवाने का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि इस नेक काम में उनके साथ स्वयंसेवी खिलाड़ी विशाल शोंकला, सुमित शोंकला भी शामिल रहे. संधोल क्षेत्र की रहने वाली महिला का ग्वाला गांव में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. ऐसे में अति दुर्गम गांव से महिला के मृत शरीर को सड़क तक पहुंचाकर पीड़ित परिजनों के सुपुर्द किया.
रास्ता तंग होने के कारण युवकों ने शवों को बांस के डंडों के सहारे कंधों पर उठाकर श्मशान घाट पहुंचाया. वहीं, पंजालग गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की डेड बॉडी को पालमपुर से लाकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान पहुंचाकर पीड़ित परिजनों के हवाले किया है. इस दौरान प्रभावित परिवारों के घरों को सैनिटाइज भी किया है.
एसडीएम जोगिंदर नगर अमित मेहरा ने प्रयासों को सराहा
एसडीएम जोगिंदर नगर अमित मेहरा ने भी एथलेटिक्स कोच गोपाल ठाकुर और उनसे जुड़े खिलाड़ियों और स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना महामारी के इस कठिन समय में मानवता की सेवा में किए जा रहे इनके प्रयासों को सराहा है. साथ ही समाज के दूसरे लोगों से भी इस नेक कार्य से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमित पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में शनिवार को कोरोना के 2 हजार 341 नए मामले आए सामने, 55 ने तोड़ा दम